गुरु नानकदेवी जी के प्रकाशोत्सव पर निकाली गई प्रभातफेरी

0
828
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Nov 2019 : आगामी 12 नवम्बर को गुरु नानकदेव जी के प्रकाशोत्सव से पूर्व शनिवार को गुरुद्वारा सुखमनी भवन सेक्टर 16 से प्रभातफेरी निकाली गई, जिसका समापन वापस गुरुद्वारा में किया गया।

इस प्रभातफेरी में मुख्य रूप से गुरुद्वारा के प्रधान कैप्टन चरण सिंह जौहर, महासचिव अवतार सिंह पसरीचा, शरणजीत कौर, महेन्द्र कौर, मनजीत कौर, रश्मिन कौर चड्ढा, नीरू अरोड़ा, सबल कौर, अमरप्रीत कौर, अमरजीत सिंह, माता महेंद्र कौर, बलबीर कौर, गुरजीत सिंह मोंगा, सुशील भ्याना, अनिल अरोड़ा सहित समाजसेवी टेकचंद नंद्राजोग (टोनी पहलवान), स. कुलदीप सिंह साहनी, स. तजेंद्र सिंह चड्ढा, सुरेंद्र सिंह सांगा, स. सरबजीत सिंह चौहान तथा राजीव खेड़ा सहित गुरुद्वारा की समस्त साद संगत ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

इस मौके पर गुरुद्वारा के प्रधान कैप्टन चरणसिंह जौहार, महासचिव अवतार सिंह पसरीचा, समाजसेवी टेकचंद नंद्राजोग (टोनी पहलवान) तथा स. कुलदीप सिंह सोहनी ने संयुक्त रूप से कहा कि गुरु की अरदारस से हम सभी के दुख-दर्द दूर होते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि इन धार्मिक कार्यक्रमों से समाज में अच्छा संदेश जाता है। टेकचंद नंद्राजोग (टोनी पहलवान) ने कहा कि आगामी 8 नवम्बर को सेक्टर 15 स्थित गुरुद्वारा सिंध सभा से नगर कीर्तन शहर के विभिन्न स्थानों से निकाला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here