श्री गुरुमाता की प्रथम पुण्यतिथि पर लगाए जीवनदायी पौधे

0
1303
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Aug 2020 : श्री सिद्धदाता आश्रम स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम के अधिपति जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज की मां श्री गुरु माता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई| इस अवसर पर जीवनदायी पौधे भी लगाए गए| श्रद्धांजलि देने भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा भी पहुंचे|

श्री गुरु माता जी का गत वर्ष स्वर्गलोक गमन हो गया था| इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते केवल आश्रम में रहने वाले अर्चकों के साथ ही गुरुमाता जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गयी| इस अवसर पर श्रीमद भगवदगीता का पाठ किया गया| इस अवसर पर जगदगुरु स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी ने बताया कि मां का स्थान हमारे जीवन में सर्वोच्च होता है| वो जननी है, पोषक है और प्रथम गुरु भी है| हमें मां ही उंगली पकड़कर चलना सिखाती है| हमारे शरीर में उन्हीं की दी हुई धड़कन है, शरीर में प्रवाहित हो रहा रक्त भी उन्हीं का है| उन्होंने कहा कि मां आदि है, अनंत है| मां से कभी भी उऋण नहीं हो सकते हैं| वो सदा ही हमारी अंतरात्मा में रहेंगी| गुरुदेव ने कहा कि मां के प्यार और आशीर्वाद की स्मृतियों को याद कर आज भी रोमांच हो जाता है| स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी ने श्रद्धासुमन अर्पित करने के अवसर पर कहा कि मां तो मां है, वो सदा याद रहेंगी| इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा ने भी गुरुमाता जी बारे में अपने संस्मरण साझा किये|

इस अवसर पर स्वामीजी के निर्देश पर पारिजात, वट, पिलखन, पीपल आदि जीवनदायी पौधे लगाए गए और इनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी सौंपी| वहीं आश्रम से गुजरने वाले व्यक्तियों को भोजन प्रसाद भी वितरित किया गया| कोरोना संक्रमण को देखते हुए बेहद सूक्ष्म रूप से हुए इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here