अतुल कुमार द्विवेदी की प्रमुख देखरेख में की गई गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शन व परेड की रिहर्सल

0
1078
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आगामी जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सामूहिक पी.टी. प्रदर्शन व परेड की रिहर्सल आज उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी की प्रमुख देखरेख में समारोह के आयोजन स्थल खेल परिसर सैक्टर-12 में ही जम कर की गई।

रिहर्सल के अन्तर्गत विभिन्न लगभग आधा दर्जन सरकारी व निजी स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की भावना पर आधारित रंगारंग एक्शन गीत व नृत्य के अलावा पंजाबी गिद्दा, हरियाणवीं लोकनृत्य राजस्थानी लोकनृत्य आदि की शानदार प्रस्तुति दी।

परेड कमाण्डर एसीपी अमन यादव के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस पुरूष व महिला टुकड़ी के साथ होम गार्ड, एनसीसी आर्मी व नेवल की सीनियर-जूनियर टुकड़ी, स्काउट्स व गल्र्ज गाइड सहित लगभग एक दर्जन से भी अधिक टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट किया।

सामूहिक पी.टी. व डम्बल प्रदर्शन में जिला के लगभग 25 स्कूलों के लगभग 1500 छात्र-छात्राओं ने एक साथ जमकर तालमेल किया। उपायुक्त ने सभी कार्यक्रमों में और अधिक बेहतर सुधार करने के सम्बन्ध में सभी प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि 24 जनवरी को होने वाली फुल ड्रैस व फाइनल रिहर्सल बिना किसी कमी के पूरी करवाई जा सके।

इस अवसर पर नगराधीश कु0 बलीना व जिला शिक्षा अधिकारी सतविन्द्र कौर सहित कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here