दिव्यांगजनों की कलाकारी के कायल हो रहे लोग

0
914
Spread the love
Spread the love

Faridabad/ Surajkund News : नारी तुझे सलाम। विषेष योग्यजन पुरस्कार प्राप्त कर चुकी दिव्यांग सुनीता गुप्ता 32वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्त षिल्प मेले के जोन-2 के स्टाॅल नंबर-591 पर बहुत ही खूबसूरत व नायाब डिजाईनदार कृत्रिम आभूषणों की एक लंबी श्रृंखला लेकर आई हैं। जिस पर मेले में भ्रमण करने आई महिला दर्शक विशेष तौर पर आकर्षित हो रही हैं। रखडी, बाजू, पौची, बंगडी, हार, रानी हार, कुंदन सैट, टीका सैट, चूडी व हाथ के कंगन, इतने सुंदर व आकर्षक हैं कि जिसकी प्रषंसा यहां से गुजरने वाली हर महिला दर्षक कर रही हैं।

आष्चर्य तो तब होता है जब उन्हें यह पता चलता है कि इन्हे बनाने वाला दंपत्ति जोडा सुनीता गुप्ता व उनके पति दोनों ही दिव्यांग हैं, जिनके हाथों से कच्चे माल पर निर्मित रतन जडित यह कलाकारी इन्हें देखने वाले हर दर्षक को इनकी प्रषंसा करने से नहीं रोक पाती।

इन नायाब अभूषणों बारे पूछे जाने पर सुनीता गुप्ता बताती हैं कि नैषनल हेंडिकेप्ट फाईनैंस एंड डैवलेपमेंट कारपोरेषन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उन्हें दी गई ऋण राशि से शुरू किए गए अपने इस पारिवारिक व्यवसाय से वे बहुत खुष हैं। यह स्टाॅल महिला सषक्तिकरण व दिव्यांगजनों के हौसले का सजीव चित्रण दर्षाने में पूरी कामयाबी के साथ मेले की शोभा बढा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here