गांव झाड़सेंतली के लोगों ने किया भाजपा नेता यशवीर डागर का स्वागत

0
1564
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-58 झाड़सेंतली के रिहायशी क्षेत्रों के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाईन व पाली से बूचड़खाना हटवाने जैसी जनसमस्याओं का समाधान किए जाने पर आज ग्रामीणों ने क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी यशवीर डागर का फूल मालाओं एवं पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि यशवीर डागर इन मुद्दों को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री से मिले थे और उनके समक्ष यह समस्याएं रखी थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने इन समस्याओं को हल करवा दिया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता यशवीर डागर ने कहा कि एनआईटी क्षेत्र उनके परिवार का हिस्सा है और इस क्षेत्र की वह एक लायक बेटे की तरह सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि बेशक वह विधायक न बने हो परंतु पिछले चार वर्षाे से क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर करवाने के लिए एक जनप्रतिनिधि की तरह कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि जब-जब वह मुख्यमंत्री से मिलते है, तब-तब वह उनके समक्ष एनआईटी क्षेत्र के विकास की बात रखते है और यही कारण है कि चार वर्षाे के दौरान एनआईटी क्षेत्र में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि आज एनआईटी क्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से करोड़ों रुपए के विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे है, जहां सीमेटिंड सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है वहीं सीवरेज व जलनिकासी की उचित व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा रेनीवेल परियोजना के तहत लोगों को मीठा पानी घर-घर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि विकास का यह दौर आगे भी जारी रहेगा और क्षेत्र की जनता को हर मुमकिन मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके पर भाजपा पाली मंडल अध्यक्ष राजपाल दहिया, मदनलाल जांगड़ा, श्मशेर रावत, विरेंद्र सरपंच, सुखराम नंबरदार, अमरलाल डागर, भगवत डागर, हरीचंद पुजारी, दिलीप डागर, बलजीत डागर, कन्हैया डागर, चेतराम डागर, धनंजय सिंह, मोहन डागर, राजपाल सिंह सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here