फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज द्वारा ‘ऑर्थो रचना 2021’ का आयोजन

0
587
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 29 नवंबर: एमआरआईआईआरएस के फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेस के ऑर्थोडॉन्टिक्स एवं डेंटोफेशियल ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट द्वारा ऑर्थो रचना 2021 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एम्स के सेंटर फॉर डेंटल एजुकेशन एंड रिसर्च की हेड (प्रोफेसर) डॉ. ऋतु दुग्गल ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया।

इस दौरान अलग-अलग सेशन रखे गए। पहले सेशन में वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ऑर्थोडॉन्टिक्स के प्रधान डॉ. निखिलेश वैद ने Contemporary Orthodontics, दूसरे सेशन में इंडियन ऑर्थोडॉन्टिक सोसाइटी के प्रधान डॉ. श्रीकृष्ण चालसानी ने What I want in life as an Orthodontic Professional, तीसरे सेशन में इंडियन ऑर्थोडॉन्टिक सोसाइटी के पूर्व प्रधान और इंडियन बोर्ड ऑफ ऑर्थोडॉन्टिक्स के चेयरमैन डॉ. एनआर कृष्णस्वामी ने Trending the transverse- Capturing the essence of transverse treatment strategies, चौथे सेशन में इंडियन ऑर्थोडॉन्टिक सोसाइटी की ऑनरेरी सेक्रेट्री डॉ. श्रीदेवी पद्मनाभन ने Self-Ligating brackets: An end to Extraction V/S Non extraction debate?, पांचवें सेशन में इंडियन ऑर्थोडॉन्टिक सोसायटी के प्रेजिडेंट इलेक्ट डॉ. बलविंदर सिंह ठक्कर ने Scaling & Strategizing Your Dental Practice और छठे सेशन में एमआरडीसी के पीजी बोर्ड ऑफ स्टडीज के डायरेक्टर डॉ. पुनीत बत्रा ने Self-ligation: The 3M way पर चर्चा की।

इस कार्यक्रम में देशभर से 200 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के वीपी डॉ. अमित भल्ला, एमआरआईआईआऱएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, मानव रचना डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अरुणदीप सिंह, वाइस प्रिंसिपल डॉ. आशिम अग्रवाल, डॉ. नितिन अरोड़ा, डॉ. आशीष कुमार सिंह, डॉ. जितेश वाधवा, डॉ. आभिता मल्होत्रा, डॉ. आदित्य तलवार, डॉ. यतिन बजाज, डॉ. प्रशांत शर्मा, डॉ. आकांक्षा शुक्ला ड़ समेत कई फैकल्टी मेंबर्स और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here