विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर खेलों का आयोजन

0
1375
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Dec 2018 : विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर डबुआ कालोनी स्थित संस्था एसोसिएशन फार द वेलफेयर ऑफ हैंडीकैपड द्वारा संचालित दिव्यांग प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें कैरम, बैडमिंटन, रस्सा कसी, दौड़, मैढक़ दौड़, लंगड़ी टांग, कंचा दौड़, म्यूजिकल चेयर, रंगोली आदि खेल शामिल थे। इस खेलों के आयोजन में लडक़े तथा लड़कियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विश्व दिव्यांग दिवस दिव्यांग व्यक्तियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1992 के बाद से विश्व दिव्यांग दिवस विकलांग व्यक्तियों के प्रति करुणा और विकलांगता के मुद्दों की स्वीकृति को बढ़ावा देने और उन्हें आत्म-सम्मान, अधिकार और विकलांग व्यक्तियों के बेहतर जीवन के लिए समर्थन प्रदान करने के लिए एक उद्देश्य के साथ मनाया जा रहा है। वहीं इस आयोजन में विजेता बच्चों को मैडल व खाने-पीने की सामग्री देकर सम्मानित किया गया। सभी ने बच्चों द्वारा किए गए खेल-कूद की सराहना की तथा भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here