डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन की ओर से फ्री हेल्थ चेक-अप कैंप्स का आयोजन

0
1958
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 31 March 2019 : डॉ. ओपी भल्ला हमेशा सामाजिक कार्य करने में विश्वास रखते थे, उनकी इसी सोच को आगे ले जाते हुए डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन की ओर से दिल्ली-एनसीआर में हेल्थ कैंप्स का आयोजन किया जा रहा है। फाउंडर्स डे (चार अप्रैल) को देखते हुए हर साल ऐसे कैंप्स का आयोजन किया जाता है। इस साल भी उसी तरह 10 कैंप्स आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें से तीन कैंप्स अब तक हो चुके हैं। यह तीन कैंप्स डेरागांव स्थित मुस्कान एनजीओ, अनंगपुर गांव और द अर्थ सेविअर्स फाउंडेशन, बंधवाड़ी में आयोजित किए जा चुके हैं। इन कैंप्स में करीब 200 मरीजों की मानसिक स्वास्थ्य, पोषण और डायटेटिक्स, फिजियोथेरेपी, दंत स्वास्थ्य, समग्र स्वास्थ्य की मुफ्त में जांच की गई और सामान्य दवाएं भी मुफ्त में उपलब्ध करवाई गई।

मानव रचना के साइकोलॉजी के छात्रों सालाना मेंटल हेल्थ कैंप ‘स्पर्श’ के तहत मरीजों का साइकोलॉजिकल असेसमेंट भी किया।

आने वाले दिनों में यहां आयोजित किए जाएंगे कैंप्स

1 6-Apr-19 ए-ब्लॉक, ग्रीन फील्ड कालोनी FAS
2 11-Apr-19 रॉबिन हुड फाउंडेशन, सेक्टर-14 गुरुग्राम MRDC
3 20-Apr एमई कॉन्वेंट, सनातन धर्म मंदिर के पास, एनआईटी फरीदाबाद FAS
4 25-Apr जय भारत हाई स्कूल, नीमका MRDC
5 4/5/2019 सीनियर श्रीराम मॉडल स्कूल, जवाहर कालोनी FAS
6 9/5/2019 दयानंद नगर की बैठक, तिगांव MRDC
7 18/5/2019 मोहताबाद गांव, गोठड़ा FAS

डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन आप सभी से आग्रह करता है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन कैंप्स में आकर इसका लाभ उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here