विक्टोरा ग्रुप के संस्थापक जी एस बांगा के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

0
1208
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 09 Feb 2019 : फरीदाबाद के मशहूर उद्योगपति जी एस बांगा ने अपना जन्मदिन को थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो व जरूरतमंद लोगो के लिए रक्त दान शिविर लगा कर मनाया| इस रक्तदान शिविर में उनके पुत्र एस एस बांगा और उनके प्रपौत्र सतवीर बांगा से सबसे पहले अपना रक्तदान किया| जी एस बांगा ने बताया की समाज के प्रति सभी को जागरूक होना चाहिए और ख़ास कर समाज के सक्षम लोगो को बढ़-चढ़ कर  रक्तदान और वृक्षारोपण  जैसे अनेको काम में अपने व अपने परिवार के जन्मदिन जैसे अवसर पर जरूर करना चाहिए|
एस एस बांगा ने बताया की रक्तदान स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है| रक्तदान से नए ब्लड सेल्स तेजी से बनते हैं। दरअसल रेड सेल्स की लाइफ 90 दिन ही होती है। रेड सेल बनने की प्रक्रिया सतत चलती रहती है। अतः रक्तदान करने से शरीर में रेड सेल की कोई कमी नहीं होती। साल में तीन से चार बार ब्लड डोनेट करने से रक्त में गाढ़ापन नहीं आता है। इससे हार्टअटैक और कोलेस्ट्रॉल जैसी कई समस्याओं में फायदा होता है। हमारे इस छोटे से प्रयास से किसी जरूरतमंद का जीवन बच सकता है। हमारे द्वारा डोनेट ब्लड दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति, गर्भवती महिला, थैलेसीमिया और गंभीर रूप से बीमार लोगों का जीवन बचाने में मददगार होगा।
इस शिविर का आयोजन रोटरी क्लब फरीदाबाद के सहयोग से किया गया| इस रक्तदान शिविर में 150 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया| इस मौके पर विक्टोरा ग्रुप के सभी लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here