हिफाजत नामक जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन

0
654
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 March 2021 : बाल यौन शोषण के खिलाफ सबको एकजुटता के साथ आगे आना होगा। यह विचार हिफाजत नामक जागरूकता अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आई हरियाणा बाल संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बैंदा ने आज एनआईटी स्थित बाल भवन में आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत चिंतन का विषय है कि बाल यौन शोषण महामारी के अनुपात पर पहुंच गया है। जिस पर सभी को मिलकर रोक लगानी होगी जो हम सबका नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि बाल संरक्ष्ण आयोग के अंतर्गत बाल यौन शोषण को रोकने के लिए बड़े स्तर पर लोगों को प्रेरित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे बाल यौन शोषण के खिलाफ आने वाली शिकायतों परतीव्रता व कठोरता से कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने इस बारे जानकारी देते हुए कहा कि बाल यौन शोषण मे दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ पोस्को एक्ट के अंतर्गत जुर्माने सहित 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा की हम सब को समाज में बाल संगरक्षण के लिये युद्ध स्तर पर आमजन को जागरूक करने की आवश्यकता है। जिसमे यौन शोषण से बचने के लिए बच्चों को भी जागरूक किया जाना भी इस कड़ी में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने अभिभावकों व आमजन से अनुरोध किया है कि वे इस संबंध में अपने घर या आस-पास हो रही घटनाओं पर नजर रखें और समय रहते इसकी सूचना संबंधित विभाग व पुलिस प्रशासन को दें। इस अवसर पर उन्होंने मोबाइल वैन को हरी झंडी देते हुए रवाना भी किया जिसमें हिफाजत, अनाथ बच्चों को अपनाने, मेरा बचपन मेरा अधिकार सहित पुलिस दीदी जैसे योजना एवं प्रोजेक्टो के बारे में स्थानीय व अन्य क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया। उल्लेखनीय है कि बाल यौन संरक्षण पर आयोजित उक्त जागरूकता कार्यक्रम हरियाणा स्टेट कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस व डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में भी उपस्थित लोग व बच्चों को जागरूक किया गया। जिसमें बताया गया कि किसी भी विपरीत स्थिति में आने पर कोई भी बच्चा इस संपर्क नंबर पर संपर्क कर पुलिस दीदी से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। जिस पर एसएचओ बल्लबगढ़ माया ने पुलिस विभाग द्वारा संचालित सुरक्षा की योजनाओं बारे बच्चों को जागरूक किया। इस अवसर पर गरिमा सिंह प्रोटेक्शन ऑफिसर ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत कर उन्हें विभागीय गतिविधियों बारे जानकारी दी। इस अवसर पर सीडब्लूसी श्रीपाल कराहना, सीएमजीजीए रुपाला सक्सेना सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here