“Bright Career Making” संस्था के द्वारा सेमिनार आयोजित

0
1172
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 Jan 2019 : पं. जवाहरलाल नेहरू राजकीय महविद्यालय फ़रीदाबाद की प्राचार्या डा. प्रीता कौशिक के नेत्रत्व में वाणिज्य विभाग के सहयोग से “Bright Career Making” संस्था के द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया| इससे पहले 16 जनवरी को “Bright Career Making” संस्था के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ चढ कर भाग लिया| छत्रों के उत्साह को देखते हुए प्राचार्या डा. प्रीता कौशिक के द्वारा इस सेमिनार की 12 दिवसीय श्रंखला आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसका आज पहला दिन था | इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं हरियाणा प्रशासनिक सेवा से संबंधित परीक्षा की जानकारी देना था| इस सेमिनार में संस्था के निर्देशक सन्नी कपूर ने छत्रों को संबोधित| मुख्य वक्ता नितेश शर्मा ACP, CRPF थे जिन्होंने इन परीक्षाओं की महत्ता के बारे में छत्रों को अवगत कराया| इसके अलावा IAS परीक्षा स्वरूप, इसमें हुए वर्तमान परिवर्तन और परीक्षा की तैयारी की रणनीति के बारे में अवगत कराया| सेमिनार में बी. काम. द्वितीय वर्ष के सौ से अधिक छत्रों ने भाग लिया| इस सेमिनार के सफ़लतापूर्वक आयोजन में डा. निधि गर्ग, सुश्री वीना, सुश्री पूजा गौड, सुश्री कल्पना और सुश्री निहारिका ने महत्वपूर्ण योगदान दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here