महिलाओं की सुरक्षा के संबंध मे मनचलों के खिलाफ चलाया ऑपरेशन दुर्गा

0
1805
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश व श्रीमान पुलिस आयुक्त हनीफ कुरेशी के मार्ग दर्शन पर 1 महीने के लिए ऑपरेशन दुर्गा फरीदाबाद शहर में चलाया हुआ है।

पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी ने सभी थाना प्रबंधक व चौकी इन्चार्ज को क्राइम अगेंस्ट वूमेन से संबंधित मामलों में सख्ती बरतने के व महिलाओं को जागरूक करने के दिशा निर्देश दिए हुए है।

अभियान के तहत ए.सी.पी श्रीमती पूजा डाबला क्राईम अगेस्ट वुमैन व इंस्पेक्टर श्रीमती सविता एस.एच.ओ महिला थाना, श्री सुबे पुलिस प्रवक्ता ने आज कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक वि़द्यालय ओल्ड फरीदाबाद में जाकर लड़कियों को जागरूक किया व उनको 1091 महिला हैल्प लाईन, कन्ट्रोल रूम वटस एप्प नं0 9999150000, एफ.आइ.आर.एप्प, व हाल ही में लॉच किए गए एस.एस.एफए एप्प (सेफ एडं सिक्योर फरीदाबाद) व ऐंकर टेलेंट हंट कैन्टेस्ट प्रोग्राम व उनको सेलफ डिफेंस के भी बारे में बताया।

श्रीमती इंदूबाला इंस्पेक्टर वुमैल सैल प्रभारी ने अग्रवाल स्कूल व कॉलेज में जाकर महिलाओं को जागरूक किया व एस.आई सुमित्रा ने के.एल. मेहता कॉलेज में जाकर महिला विरूद्ध अपराधों से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here