पौष्टिक आहार जीवन का आधार

0
1554
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 Sep 2018 : राष्ट्रीय पौषहार माह के  दौरान डब्ल्यूसीडीपीओ अरूण लता केे नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषाहार दिवस मनाया गया। जिसमें सभी एनआईटी क्षेत्र की एरिया की आंगनवाडी वर्करों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस में मुख्य अतिथि के रूप में  श्रीमती कमलेश भाटिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बल्लभगढ अरबन जोन की श्रमती अनिता जी ने हिस्सा लिया। इस मौेके पर वर्करों द्वारा 50 रेस्पी बनाई गयी तथा स्लोगन प्रतियेागिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय सहित सांत्वना पुरस्कार वितरित किये गये। इस प्रतियोगिता में प्रथम किरण नीलम बाटा, द्वितीय हेमलता जवाहर कालोनी, तृतीय बाला कपडा कालोनी व शालिनी जवाहर कालोनी को दिया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम सुमन, द्वितीय सन्तोष राठी व तृतीय का ऊषा प्रैस कालोनी की वर्करो को दिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी कमलेश भाटिया ने पोषाहार के बारे में विस्तृत से जानकारी दी और कहा कि किस प्रकार भोजन को पोषाहार बनाया जा सकता है तथा शपथ दिलाई गयी कि हम पोषाहार भोजन ही प्रयोग में लायेंगे। इस अवसर पर सुरेखा देवी, कमला दलाल, आशा, रेनू सुपरवाईजरो ने आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर पोषण कार्यशाला का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियो सहित वर्करो को जलपान करवाया गया। इस दौरान सभी वर्करो ने अपने अपने क्षेत्रों में रैलियां निकालकर पोषाहार के लिए लोगों को जागृत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here