स्लोगन लेखन में निशा राय ने मारी बाजी

0
2004
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद के महिला प्रकोष्ठ की ओर से रक्षाबंधन पर्व के उलक्ष्य में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की सभी कक्षाओं की छात्राओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया। छात्राओं ने पेंटिंग व स्लोगन लेखन के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढाओ तथा महिला सक्षक्तिकरण का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा निशा राय ने प्रथम बीए प्रथम वर्ष सुम्मी ने द्वितीय व बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा साक्षी ने तृतीय स्थान हासिल किया।

प्राचार्या डा. भगवती राजपूत ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि छात्राओं को शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में बढचढ कर हिस्सा लेेना चाहिए, इससे मानसिक विकास को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है । इस पर्व पर बहने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सू़त्र बांधती हैं ओर भाई उन्हे मुसीबत के वक्त रक्षा करने का वचन देता है। लेकिन महिलाओं को अब इस सोच से उपर उठने की जरूरत है । उन्हों अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। ताकि वेे अपनी रक्षा करने के साथ परिवार की रक्षा करने के योग्य बन सकें। महिला प्रकोष्ठ की इंचार्ज रीतिका गुप्ता ने भी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने व उच्च शिक्षित होने की बात कही। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका सोनल गुप्ता, विमल प्रकाश, डा. भैरवी व सोनिया मनोचा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here