एनएचपीसी द्वारा विद्युत मंत्रालय और एनएचपीसी निगम मुख्यालय में कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन

0
984
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 April 2021 : एनएचपीसी, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी ने 27 अप्रैल से 28 अप्रैल 2021 तक विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली और 28 अप्रैल 2021 को एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में कोविड जांच शिविर का आयोजन किया। विद्युत मंत्रालय में कुल 89 लोगों ने और एनएचपीसी निगम मुख्यालय में 98 लोगों ने आरटी – पीसीआर जांच करवाया। विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विद्युत मंत्रालय के तहत आने वाले सीपीएसयू और अन्य संगठनों के लिए कोविड जांच की व्यवस्था हेतु एनएचपीसी को नोडल एजेंसी बनाया गया है।

इन जांच शिविरों का आयोजन एनएचपीसी चिकित्सा विभाग द्वारा नई दिल्ली में मैक्स लैब और फरीदाबाद में मेट्रोपॉलिस हेल्थकेयर लिमिटेड के सहयोग से किया गया। यह कोविड जांच शिविर पूरी सुरक्षा, निर्धारित सावधानियों और दिशानिर्देशों के अनुरूप सम्पन्न किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here