फरीदाबाद माहेश्वरी मंडल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने संभाला पदभार

0
1334
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 Nov 2019 : फरीदाबाद माहेश्वरी मंडल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने अपना पदभार संभाला लिया। इस मौके पर सभी गणमान्य सदस्य एवं महिलाएं उपस्थित रहीं। आगामी तीन वर्षों के लिए अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नारायण झँवर और उनकी टीम को सौंपी गई। उनकी टीम में दो उपाध्यक्ष परशुराम साबू एवं सुरेश राठी, सचिव नवल मुँधड़ा, सह सचिव संजीव मोहता, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर झँवर, प्रोजेक्ट चेयरमैन कमल आगीवाल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्याम काँकानी, सांस्कृतिक सचिव लक्ष्मीकान्त पसारी, संगठन मंत्री पंकज जाखेटिया तथा भंडार मंत्री देवकी मंत्री शामिल हैं। कार्यकारिणी में गुलाब बिहानी, माँगी बिहानी, शिव पेड़ीवाल, शिव कुमार राठी, रामनिवास भूतड़ा, विनोद बिनानी व प्रवीण राठी शामिल हैं। कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य उमेश झँवर, अजय लखोटिया, मधुसूदन लड्डा तथा संदीप मल को बनाया गया है। कार्यकारिणी में इस बार कई नए युवा चेहरे भी शामिल हैं।

कार्यकारिणी के गठन पर निवर्तमान अध्यक्ष सुशील नेवर, निवर्तमान सचिव विनोद बिहानी और अखिल भारतीय माहेश्वरी संगठन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बहुत-बहुत बधाई दी एवं विश्वास दिलाया कि नई कार्यकारिणी को उनका हमेशा सहयोग व मार्गदर्शन मिलता रहेगा। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी माहेश्वरी समाज के मुख्य उद्देश्य सेवा व भाईचारे को आगे ले जाएगी और नए आयाम स्थापित करेगी।

इस अवसर पर माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश गट्टानी, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा इन्दु बिहानी एवं माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष तरुण मिमानी ने भी नई कार्यकारिणी का परंपरागत तरीके से तिलक लगाकर स्वागत किया।

इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष नारायण झँवर ने सभी का आभार व्यक्त किया। माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट अपना दूसरा नि:शुल्क दिव्यांग कल्याण शिविर 15 से 19 नवंबर को लगाने जा रहा है। यह कैम्प जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं जिला समाज कल्याण विभाग तथा एलएंडटी ग्रुप के सहयोग से लगाया जा रहा है। पूरा कार्यक्रम का आयोजन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के साथ मिलकर किया जाएगा। इस कैम्प में कृत्रिम हाथ व पैर, ट्राईसाइकिल, श्रवण यन्त्र, कैलिपर्स, बैशाखियाँ व व्हीलचेयर इत्यादि का जरूरतमंदों को मुफ्त वितरित किए जाएंगे। कैम्प माहेश्वरी मंडल के प्रांगण में प्लॉट संख्या 160, सेक्टर 7 ए में आयोजित होगा। इस कैम्प में सभी उपस्थित सदस्यों ने तन-मन-धन से सहयोग देने का पूरा आश्वासन भी दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here