नेहरू कॉलेज ने हासिल किया बेस्ट टीम का खिताब

0
1114
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 Nov 2018 : हरियाणा रैड क्राॅस सोसाईटी द्वारा हरिद्वार उतराखंड में राज्य स्तरीय यूथ रैड क्रॅास कैम्प दिनांक 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक आयोजित किया गया। इस कैम्प में हरियाणा राज्य के 17 जिलों की 27 टीमों ने भाग लिया। राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. प्रीता कौशिक के मार्गदशर्न में राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद से 10 विद्यार्थियों ने इस कैम्प में अपनी भागीदारी निभाई। टीम का नेतृत्व यूथ रैड क्राॅस इंचार्ज डाॅ. राकेश पाठक ने किया। इस कैम्प के डारेक्टर श्री रोहित शर्मा एवं उनके टीम सदस्यों ने विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार चिकित्सा, रोड सैफ्टी, नशा के दुशप्रभाव, राश्ट्रीय एकता, रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान, तथा दिव्यांगो की सहायता के लिए उपकरण देना, स्वच्छता अभियान आदि विशयों पर प्रषिक्षण एवं जागरूक किया। सभी यूथ रैड क्राॅस स्वयं सेवकों तथा उनके प्रभारियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई एवं गंगा सफाई में योगदान दिया गया। सांय कालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये जिनमें राजकीय महाविद्यालय फरीदबाद से इरशाद ने गायन में प्रथम स्थान, शरद, हेमन्त,एवं सूर्या ने समूह नृत्य में द्वतीय स्थान तथा रमन ने लक्की स्टार का खिताव प्राप्त किया। कैम्प का समापन डाॅ. डी.आर. शर्मा जनरल सैक्रट्री हरियाणा रैड क्राॅस के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद को बेस्ट टीम का खिताव एवं ट्राॅफी प्रदान की गई। आदित्य झा ने गु्रप लीडर के रूप में अपनी भूमिका अदा की। प्राचार्या डाॅ. प्रीता कौशिक एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों ने इस उपलब्धि पर डाॅ. राकेश पाठक एवं सम्पूर्ण टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here