एनएचपीसी और एनटीपीसी के बीच विदेश के विद्युत क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

0
643
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 Aug 2021  :भारतीय विद्युत क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धिश में, एनएचपीसी और एनटीपीसी के बीच ‘विदेश के विद्युत क्षेत्र में सहयोग’ के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौता ज्ञापन में एनएचपीसी और एनटीपीसी द्वारा संयुक्त रूप से भारत के बाहर परियोजना विकास, क्षमता निर्माण, ओ एंड एम, आरएमयू और अन्य परामर्श कार्य शामिल हैं। इस समझौता ज्ञापन पर 10 अगस्त 2021 को नई दिल्ली में वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), एनएचपीसी और उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य, निदेशक (परियोजनाएं), एनटीपीसी द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर वी.के. मैनी, कार्यपालक निदेशक (एसबीडीएंडसी), एनएचपीसी, रजनीश अग्रवाल, महाप्रबंधक (एसबीडीएंडसी), एनएचपीसी, एन.एम.गुप्ता प्रमुख (आईबीडी), एनटीपीसी और राजेश दास, डीजीएम (आईबीडी), एनटीपीसी भी उपस्थित थे।

इस समझौता ज्ञापन के अनुसार, एनएचपीसी और एनटीपीसी के बीच सहयोग के व्यापक क्षेत्रों में आपसी हित के देशों में नए हाइड्रो आधारित विद्युत संयंत्रों और संबंधित बुनियादी ढांचे/सुविधाओं के लिए व्यवहार्यता अध्ययन करने के लिए सहयोग स्थापित करना, तकनीकी-वाणिज्यिक व्यवहार्यता के अधीन विदेशों में जलविद्युत परियोजनाओं का विकास, पारस्परिक हित के क्षेत्रों में सहयोग और सूचनाओं का आदान-प्रदान और किसी अन्य पारस्परिक रूप से लाभप्रद विदेशी व्यापार अवसर में सहयोग शामिल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here