सीएलयू प्रक्रिया में आ रही परेशानी को लेकर एडिशनल कमिश्नर से मिले व्यापारी

0
740
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 April 2019 : सीएलयू प्रक्रिया में एनओसी (पानी, हाऊस टैक्स व सीवरेज) अनिवार्य होने को लेकर आ रही दिक्कतों को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामजुनेजा के नेतृत्व में गुरुवार को व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के एडिशनल कमिश्रर प्रदीप गोदारा से मिला और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। रामजुनेजा ने बताया कि प्रदेश की मनोहर सरकार ने व्यवसायीकरण को लेकर जो नीति बनाई है, उसके तहत सीएलयू करवाने आने वाले व्यापानी को पानी, हाऊस टैक्स व सीवरेज के टैक्स पूरे करने होंगे और इनकी एनसीओ सीएलयू आवेदन में सम्मिलित करनी होगी परंतु इस प्रक्रिया के दौरान व्यापारियों को यह परेशानिया आ रही है कि उनके पास आखिरी टैक्स भरने की रसीदें तो है परंतु विभाग एनओसी तब देगा, जब मौजूदा समय तक टैक्स पूरा होगा, ऐसे में इस प्रक्रिया को पूरा करने में व्यापारियों को कई-कई दिनों विभागों के चक्कर काटने पड़ रहे है। व्यापारियों की समस्याएं गंभीरता से सुनने के बाद एडिशनल कमिश्रर प्रदीप गोदारा ने मौके पर अधिकारी रवि सिहाग को बुलाया और उन्हें निर्देश दिए कि वह व्यापारियों की जो एनओसी की परेशानी है, उसे तुरंत दूर करें या फिर कोई अन्य रास्ता अपनाकर व्यापारियों को राहत दिलाई जाए। प्रदीप गोदारा ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्या का जल्द निराकरण कर दिया जाएगा। इसके उपरांत व्यापारियों ने एडिशनल कमिश्रर का आभार जताया। व्यापारी नेता रामजुनेजा ने कहा कि मनोहर सरकार ने व्यापारियों को सीएलयू देकर जहां राहत प्रदान की है वहीं उनकी सरकार के अधिकारी भी उनकी नीतियों का सही प्रकार से अनुसरण करके लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रहे है। इस मौके पर गोगा सिंह, दीपक अदलक्खा, राजू प्रधान मंडी, विक्की भाटिया, विनय भाटिया, मुकेश अरोड़ा, सचिन चावला, पवन भाटिया सहित अनेकों व्यापारीगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here