किसानों की समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं की जा रही है क्रियान्वित : उपायुक्त जितेंद्र यादव

0
463
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 08 सितंबर। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा है कि सरकार द्वारा किसानों की समृद्घि के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उद्यान विभाग के माध्यम से शुरू किए गये खुशहाल बागवानी पोर्टल http://hortharyanaschemes.in/ पर आवेदन कर किसान विभाग की योजनाओं का लाभ उठा सकते है। इसके लिए किसान पर आवेदन करें। विभाग की विभिन्न योजनाओं पर किसानों को अनुदान प्रदान किया जाता है।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा है कि किसान सरकार द्वारा उद्यान विभाग के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही पॉली हाऊस, नेट हाऊस, वाक-इन-टनल तथा प्लास्टिक टनल आदि योजनाओं का लाभ उठा सकते है। पॉली हाऊस के लिए अधिकतम अनुदान राशि एक एकड़ के लिए आईएचडी योजना के तहत 18.98 से 40.30 लाख रुपये प्रति एकड़ तथा एससीएसपी के तहत 26.28 लाख से 55.8 लाख रुपये प्रति एकड़ अनुदान सीमा निर्धारित की है। एक एकड़ में पॉली हाऊस लगाने पर लगभग 29.2 से 62 लाख रुपये का खर्च होता है। नेट हाऊस लगाने के लिए प्रति एकड़ लगभग 14 से 25.60 लाख रुपये प्रति एकड़ खर्च आता है। एक एकड़ के लिए आईएचडी के तहत 9.10 से 16.64 लाख रुपये प्रति एकड़ तथा एससीएसपी के तहत 12.60 से 23.04 लाख रुपये प्रति एकड़ अनुदान सीमा निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि वॉक-इन-टनल के लिए आईएचडी के तहत 15.60 से 17.42 लाख रुपये प्रति एकड़ तथा एससीएसपी के तहत 21.60 से 24.12 लाख रुपये प्रति एकड़ अनुदान की सीमा निर्धारित की गई है। वॉक-इन-टनल पर प्रति एकड़ 24 से 26.80 लाख रुपये खर्च होता है। प्लास्टिक टनल के लिए प्रति एकड़ एक से 1.16 लाख रुपये प्रति एकड़ लागत होती है। आईएचडी के तहत 50 हजार रुपये से 58 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान सीमा निर्धारित की गई है तथा 2.5 एकड़ के लिए अधिकतम अनुदान राशि प्राप्त की जा सकती है। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here