मानसून मेले का आयोजन 12 को, लाइफ स्टाइल फिलोन्थ्रोपिक क्लब द्वारा होगा आयोजन

0
819
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 July 2019 : लाइफ स्टाइल फिलोंथ्रोपिक क्लब द्वारा 12 जुलाई को होटल रेडीसन ब्ल्यू में मानसून मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी प्रैसवार्ता में देते हुए क्लब की सदस्या नुपुर जैनी, निकिता गर्ग व वंदना खेमका ने संयुक्त रूप से बताया कि इस बार 8वां मानसून मेला संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को तो बढ़ावा दिया ही जाता है साथ ही इस मेले से जो राशि एकत्रित होती है, उस राशि से ऐसे बच्चों को शिक्षित किया जाता है जोकि आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण शिक्षा ग्रहण कर पाने में असमर्थ होते हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 20 बच्चों को शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से मदद करने का काम संस्था द्वारा किया गया है।

नुपुर जैनी ने बताया कि त्यौहारों का सीजन शुरु होने से पूर्व मानसून मेले का आयोजन किया जाता है ताकि उन महिलाओं को एक छत के नीचे खरीददार मिल जाएं जोकि आत्मनिर्भर बनने के लिए कोई न कोई कार्य कर रही हैं साथ ही महिलाओं को भी एक छत के नीचे सभी उत्पादों की शॉपिंग के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिल जाता है। वहीं निकिता गर्ग ने बताया कि संस्था पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के कार्य कर रही है तथा 11 महिलाएं इस संस्था को संयुक्त रूप से चला रही हैं। इसमें किसी भी प्रकार से परिवार से वे कोई मदद नहीं लेतीं। वंदना खेमका ने कहा कि बच्चों को शिक्षा देना एक बड़ा कार्य है, उन्हें यह कार्य करके आत्मसंतुष्टि मिलती है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे सभी बच्चों को यह भी अपील करती हैं कि वह अच्छे इंसान बने तथा वे भी कुछ बनकर लोगों को इसी तरह मदद करें। इस मौके पर पियुष भाटिया, मनीषा अग्रवाल, सोनिका चंदा, नितीका मित्तल ने बताया कि इस मानूसन मेले में ंफरीदाबाद के अलावा दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा सहित पंजाब से भी लोग हिस्सा लेंगे तथा मानसून मेले में दिल्ली की चाट का लुत्फ लोग उठा सकेंगे। मेले मेें प्रवेश निशुल्क रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here