ममता भड़ाना व पुत्री एकता भड़ाना ने मतदान कर किया जीत का दावा

0
6606
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 may 2019 : कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना की धर्मपत्नी ममता भड़ाना एवं पुत्री एकता भड़ाना ने आज आज सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महाविद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर मत डाला। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना एवं पुत्र अर्जुन भड़ाना भी मौजूद थे। मतदान करने के उपरांत पत्रकारों से मुखातिब होते हुए लोकसभा प्रत्याशी अवतार भड़ाना ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि वह पिछले उत्तर प्रदेश में विधायक थे और इस दौरान फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र अनदेखी की गई जिसका दर्द उनसे सहा नहीं गया और वह फरीदाबाद वासियों की सेवा करने के लिए पहुंच गए हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस बार फरीदाबाद की जनता उन्हें सेवा का मौका जरूर देगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में फरीदाबाद मची लूट के खात्मा के लिए ही वह उत्तरप्रदेश छोडक़र फरीदाबाद आए है और उन्हें उम्मीद है कि फरीदाबाद की जनता न्याय और अन्याय की लड़ाई में उनका साथ देगी। उन्होंने कहा कि शहर को देहात हर जगह से मिल रहे रुझानों के चलते वह पूरी तरह से आश्वस्त है कि इस बार जीत मेरी ही होगी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद को भयमुक्त बनाकर चहुंमुखी विकास करवाना ही उनका मुख्य लक्ष्य है और वह सांसद बनते ही ऐसा करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि पांच साल में आम, गरीब, किसान, मजदूर, छोटा व्यापारी, कर्ज के तले दब चुका है, हालात ऐसे हो गए है कि गरीब के घर दो जून की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में जनता वोट की चोट से भाजपा अहंकार को तोडऩे का काम करेगी। इस अवसर पर मौजूद भड़ाना की पुत्री एकता भड़ाना पूरी तरह से जीत के प्रति आशावान दिखी। उन्होंन कहा कि पिछले 15 दिनों में उनके द्वारा किए गए प्रचार के रिजल्ट का आज दिन है और उन्हें उम्मीद ही नहीं पूरी तरह से आशा है कि उनके पिता भारी मतों से विजयी होकर इस फरीदाबाद को विकसित बनाने का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here