दशहरा की अनुमति न मिलने पर अनशन पर बैठे महंत सरूप बिहारी शरण की हालत नाजुक

0
1285
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 Oct 2018 : सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल द्वारा मनाया जाने वाला दशहरा पर्व की अनुमति ना मिलने को लेकर महंत सरूप बिहारी शरण द्वारा अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। शहर की लगभग 120 संस्थाओ ने अनशन पर आकर उनको समर्थन दिया। शनिवार को अनशन पर बैठे महंत सरूप बिहारी शरण के साथ मंदिर के सेवादार विपिन भाटिया की भी हालत नाजुक दिखाई दी उसी समय तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया चैकअप के दौरान डॉक्टर ने बताया कि उनकी हालत नाज़ुक है। इस अवसर पर सभी संस्थाओ के लोग मौजूद थे। इस पर महंत सरूप बिहारी शरण ने कहाकि में मरते दम तक सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर को दशहरा मानने की अनुमति दिलाकर ही दम लूंगा चाहे मेरी इस अनशन में प्राण ही क्यों न चले जाये। क्योकि यह अनशन खाली दशहरे पर्व का नहीं बल्कि सनातन धर्म को विजय दिलाने का है। उन्होंने कहाकि यह लड़ाई हिन्दू धर्म के लिए है ना की व्यक्ति विशेष के लिए नहीं। उन्होंने कहाकि यह हमारे लिए शर्म की बात है कि हिंदुस्तान में रहकर भी हिन्दुओं को अपना पर्व मानने के लिए प्रशासन की अनुमति लेनी पड़ रही है और वो भी प्रशासन नहीं दे रहा। उन्होंने कहाकि की जो लोग हिन्दू धर्म के साथ खिलवाड़ करते है उन्हें भगवान भी माफ़ नहीं करता। जिस तरह श्री राम ने पाप का अंत किया था अब वो दिन दूर नहीं जब इस पाप का भी अंत होगा। भगवान के घर देर है अंधेर नहीं।

इस अवसर पर फरीदाबाद की धार्मिक संस्थाओ के प्रधान व पदाधिकारी जिसमे शिव मंदिर संस्थान समिति जवाहर कॉलोनी, नील कंठ महादेव मंदिर 1 जी ब्लॉक,गीता मंदिर 1 इ ब्लाक, सिद्धपीठ श्री महारानी वैष्णव देवी मन्दिर, शक्ति सेवा दल, सेवा समिति,अमर नेत्र ज्योति, शिवालय नंबर 2 , शिव शंकर सेवा दल, संतो का गुरुद्वारा, विजय राम लीला, जनता रामलीला कमेटी, हनुमान मंदिर 2 नंबर, युवा हनुमान सेवा मंडल 1 जी, पोथी माला गुरुद्वारा, लक्ष्मी नारायण मंदिर,हनुमान सेवा दल, शनिदेव मंदिर, सनातन धर्म हनुमान मंदिर 1 बी ब्लॉक, काली माता मंदिर 3 नंबर, वजीर स्थान गुरुद्वारा, शिव मंदिर 1 डी ब्लॉक, दुर्गा मंदिर नाथी चौक ,गोसाई मंदिर , बजरंग दशहरा कमेटी ,खुशरंग दशहरा कमेटी, सेवादारिया, माँ तेरे आसरे, श्री राम मंदिर 5 नंबर, लाडले श्री महेंदी पुर वालेदे सेवा संस्था, बाबा राम केबल आदि संस्था के पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here