विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने निगमायुक्त व पुलिस आयुक्त के साथ मिलकर किया पौधारोपण

0
1404
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनआईटी विधानसभा के क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने आज महापौर सुमन बाला, निगमायुक्त मोहम्मद शाईन,पुलिस आयुक्त अभिताभ सिंह ढिल्लों व पार्षद बीर सिंह नैन, महेन्द्र सरपंच, सुरेन्द्र अग्रवाल, जयवीर खटाना, ललिता यादव, ममता चौधरी, मनवीर भड़ाना के साथ मिलकर तीन नंबर पुलिया से प्याली चौक तक बनाई गई ग्रीन बेल्ट पर अनाज गोदाम के पास पीपल, जामुन, नीम, पिलखन, गुलमोहर, टकोमा, चांदनी, थवेटिया व अन्य कई तरह के अधिक आक्सीजन देने वाले पेड़ लगाए। इस अवसर पर नगर निगम अधिकारियों जिनमें चीफ इंजीनियर डी.आर भास्कर,एसई रमन शर्मा,एक्सईएन होर्टिकल्चर श्री पूनिया,एक्सईएन अरविन्द शेखावत, एम्सईएन श्री ढाका, एसडीओ अशोक रावत, जेई मनीष सहरावत ने भी पौधारोपण किया। इस मौके पर नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे फरीदाबाद क्षेत्र को हम सभी को मिलकर हरा भरा बनाना है। उन्होनें कहा कि हरियाली हमारे जीवन का आधार है। पेड़ हमे स्वच्छ आक्सीजन देने के अलावा दैनिक उपयोग में आने वाली कई चीजें और जड़ी बूटियंा देते है। उन्होनें अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि 20 दिनों के भीतर इस पार्क को विकसित करें। उन्होनें कहा कि 2782 पौधे नगर निगम लगाएगा जबकि 3000 के करीब पौधे धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं लगाएंगी जिससे की आने वाले दिनों में इस क्षेत्र की खूबसूरती देखने लायक होगी। नगेन्द्र भड़ाना ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की इस क्षेत्र के आसपास किए गए अवैध अतिक्रमण को तुरतं हटाया जाए जिसमें कि अवैध मीट की दुकानें भी शामिल है। इस अवसर पर निगमायुक्त मोहम्मद शाईन और पुलिस आयुक्त अभिताभ सिंह ढिल्लों ने कहा कि वृक्ष ही जीवन का आधार है। आजकल भौतिक विकास से बड़े प्रदुषण के कारण वृक्षों की उपयोगिता और भी ज्यादा बढ़ गई है। इम आधुनिक जीवन शैली के कारण दिनभर प्रदुषण फैलाते है। इस जीवन शैली को हम छोड़ नहीं पाते। इसलिए पर्यावरण को आने वाली पीढिय़ों के लिए सुरक्षित बनाए रखने का एकमात्र साधन वृक्षारोपण करके उन्हेें बड़ा करना ही हमारा ध्येय होना चाहिए। केवल पौधा लगाकर लगाने से ही हमें संतोष नहीं कर लेना चाहिए ब्लकि उसकी देखभाल का जिम्मा भी उठाना चाहिए। निगमायुक्त ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस ग्रीन बेल्ट के साथ और डबुआ सब्जी मंडी के पास से अवैध अतिक्रमण को एक सप्ताह के भीतर हटाया जाए।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद गजेन्द्र पाल,संजीव मण्डल अध्यक्ष डबुआ मंडल,व्यापार मण्डल अध्यक्ष राम जुनेजा, रोहताश पहलवान,लच्छू भैया,अजय अत्री,भोपाल खटाना,ऋषिपाल चौधरी,एस.के राजौरा,रतनलाल प्रधान,मुकेश त्यागी,अशोक रावल,कमल मावी,बिशम्भर मावी,विरेन्द्र डागर,विरेन्द्र राठौर,धर्मेन्द्र तेवतिया,जयवीर नागर,भीम शर्मा प्रीतम नंबरदार,विकास,नरेश,नीरज भाटिया,रवि कपूर,नवीन तनेजा,मनोज भाटी,लालचन्द,गिर्राज प्रधान,जेई रतिराम,संजय भाटिया,पंडित मुकटराम शर्मा,रामशरण मावी सहित कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here