बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर युवा कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च

0
867
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : युवा कांग्रेस बल्लभगढ़ के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत के नेतृत्व में आज युवाओं ने शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था व महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों के विरोध में कैडल मार्च निकाला। यह कैडल मार्च मलेरना रोड से आरंभ होकर पंजाबी धर्मशाला पर सम्पन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों युवा कांग्रेसियों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर सरकार के विरूद्ध अपना विरोध दर्ज करवाया। इस अवसर पर चुन्नू राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से समूचे प्रदेश में विफल हुई है। वहीं भाजपा सरकार का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारा भी बेमानी साबित हुआ है क्योंकि हरियाणा में आज लड़कियां सुरक्षित नहीं है। लड़कियां व महिलाओं के प्रति बढ़ते गैंगरेप इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है, जिसको लेकर समूचे प्रदेश की जनता आज सडक़ों पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को बहाल करने में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है बल्कि उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन को लेकर उनके स्वागत सत्कार की चिंता है और यह पहला ऐसा मुख्यमंत्री है, जिसके विरोध में प्रदेश की जनता अपनी आवाज बुलंद कर रही है, लेकिन भाजपा हाईकमान उसे सफल मुख्यमंत्री की संज्ञा देकर एक तरह से यह साबित कर रहा है कि इन्हें प्रदेश के आमजन की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही शहर की कानून व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हुई तो युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर सरकार की ईट से ईट बजा देंगे। इस अवसर पर रविन्द्र भड़ाना, दुष्यंत कुमार, महेंद्र भड़ाना, बिट्टू भाटी, मोनू ठाकुर, गुलशन शर्मा, भानू बंसल, सागर कुमार, रुपेश कुमार, सचिन शर्मा, रणवीर चौहान, आजाद खान, शिवम करदम, पंकज सिंह सहित अनेकों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here