लक्ष्य साक्षरता मिशन एनजीओ ने पटेल नगर क्षेत्र को किया सैनिटाइज

0
988
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 04 June 2021 : कोरोनावायरस की हालात को देखते हुए कई सरकारी और गैर सरकारी संगठन भी मानव जाति की रक्षा के लिए अलग-अलग क्षेत्र में फ्रंट वॉरियर के रूप में कार्य कर रहे हैं वहीं गैर सरकारी संगठन लक्ष्य साक्षरता मिशन की पूरी टीम भी पिछले कई दिनों से समाज सेवा में लगी हुई है मंगलवार को एनजीओ सदस्य द्वारा कोरोना मुक्त अभियान के तहत पटेल नगर क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया और साथ ही साथ लोगों को मास्क वितरण भी किए गए एनजीओ सदस्य ने जन जागृति अभियान चलाते हुए क्षेत्र की जनता से कोविड-19 के चलते सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की पूरी टीम ने लोगों को समझाते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने घरों में ही रहे और बिना किसी जरूरी काम से घर के बाहर ना निकले वहीं एनजीओ टीम ने आनंद पर्वत गायत्री कलोनी में लोगों को कोरोना महामारी से बचने की जानकारी घर-घर जाकर दी गई सैनिटाइजेशन किया और लोगों को मास्क वितरण किया गया इस मुहिम में लक्ष्य साक्षरता मिशन एनजीओ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज मल्होत्रा, दिल्ली प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेट्री राम सोलंकी, पटेल नगर थाने से बीट ऑफीसर उमेद सिंह, बीट ऑफीसर हीरालाल, सोनू कुमार, सूरज, विनोद दहिया, अनु के साथ-साथ एनजीओ के कई अन्य सदस्य भी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here