प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों की फीस माफ करके जनहित में फैसला ले खट्टर सरकार : कृष्ण अत्री

0
859
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 July 2020 : आज एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेजों की फीस माफ करवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को पत्र लिखकर अनुरोध किया।

एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने कहा कि कोविड-19 के चलते हुए पूरे देश में पिछले 3 महीने से लॉकडाउन लगा हुआ था और अब अनलॉक 2 चल रहा है। इसके चलते हुए सभी काम धंधे भी बंद थे और जो चल भी रहे हैं, वह भी सही तरीके से अभी तक नहीं चल पाए हैं लेकिन इसके बावजूद छात्रों पर शिक्षण संस्थानों द्वारा फीस भरने का दवाब बनाया जा रहा है। आमदनी ना होने के बावजूद छात्रों के परिजनों के सामने फीस भरने की समस्या आ खड़ी हुई है।

कृष्ण अत्री ने कहा कि एनएसयूआई हरियाणा ने छात्रों की 2 प्रमुख मांगों को लेकर 23 मई से आवाज उठाई हुई थी जिसमें मुख्यत छात्रों को बिना परीक्षा पास करना तथा सभी शिक्षण संस्थानों की फीस माफी की मांग की गयी थी लेकिन सिर्फ छात्रों को बिना परीक्षा पास करने की मांग को खट्टर सरकार ने पूरा किया जिसके लिए एनएसयूआई ने खट्टर सरकार का धन्यवाद भी किया लेकिन फीस माफी की मांग पर कोई सुनवाई नहीं की है।

अत्री ने कहा कि खट्टर सरकार को छात्रों की फीस माफी की मांग पर प्राथमिकता से सुनवाई करनी चाहिए और जो भी शिक्षण संस्थान इस आपदा के समय में छात्रों पर बेवजह का दवाब बना रहे है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि जब शिक्षण संस्थान खुले ही नहीं, कक्षा लगी नहीं, स्टॉफ आया नहीं, पढ़ाई हुई नहीं, ट्रांसपोर्टेशन का प्रयोग हुआ नहीं फिर फीस क्यों भरे? अत्री ने कहा अगर फीस माफी की मांग पर सरकार ने जल्द से जल्द फैसला नहीं लिया तो एनएसयूआई आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here