खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टिट्यूट की छात्राओं ने मनाई हरियाली तीज

0
2321
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 Aung 2019 : एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टिट्यूट में हरियाली तीज का पर्व बड़े ही धूमधान से मनाया गया। इस मौके पर छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर हरियाली तीज व सावन के गीतों पर खूब डांस किया और एक दूसरे को झूला झूलाकर इस त्यौहार की परंपरा को निभाया। इस मौके पर मेंहदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें मुस्कान प्रथम, सविता द्वितीय तथा कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जज की भूमिका कुमारी हनी शैली द्वारा निभाई गई।

इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि हरियाली तीज इसे इसलिए कहा जाता है क्योकि इसी दिन से प्राकृति में सभी और हरियाली होती है। उन्होनें कहा कि परपंरा के अनुसार तीज सभी पर्वो के शुरूआत की प्रतीक मानी जाती है। उन्होनें कहा कि हरियाली तीज खुशियों और उमंग का त्यौहार है। संजय चौधरी ने कहा कि भारत त्यौहारों का देश है और यहां हर मौसम अपने साथ कई त्यौहार भी लेकर आते है, सावन का महीना भी कई त्यौहार साथ लेकर आता है जिसमें हरियाली तीज खास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here