भारतीय संस्कृति से जुड़ा प्राचीन खेल है कबड्डी : मनधीर मान

0
1295
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 Nov 2018 : नीमका के राजा जैतसिंह नागर स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय प्रो-स्टाईल कबड्डी टूर्नामैंट और सर्कल कबड्डी टूर्नामैंट का समापन हुआ। इस टूर्नामैंट में जहां प्रो स्टाईल हरियाणा कबड्ड़ी टूर्नामैंट में 52 टीमों ने हिस्सा लिया वहीं हरियाणा स्टाईल कबड्डी में 24 टीमों ने हिस्सा लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रो स्टाईल कबड्डी में सोनीपत, रोहतक, फरीदाबाद के अलावा एयरफोर्स व आर्मी की टीमों ने भी हिस्सा लिया वहीं हरियाणा स्टाईल कबड्डी में करनाल, भिवानी फरीदाबाद आदि शामिल रही। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रुप में बसपा के वरिष्ठ नेता मनधीर सिंह मान ने शिरकत करके खिलाडिय़ों से हाथ मिलवाकर उनका परिचय लेते हुए उनकी हौंसला अफजाई की। खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए मनधीर मान ने कहा कि कबड्डी खेल भारतीय संस्कृति से जुड़ा प्राचीन खेल है, इस खेल से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि बेशक आज आधुनिक युग में मनोरंजन के अनेक साधन आए गए हो, बावजूद इसके ग्रामीण आंचल में आज भी कबड्डी का खेल अन्य खेलों से श्रेष्ठ माना जाता है। मनधीर मान ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में खेल और खिलाडिय़ों का शोषण किया जा रहा है, खेलों को प्रोत्साहन देने की बजाए सरकार खिलाडिय़ों का मनोबल गिराने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि बसपा-इनेलो गठबंधन प्रदेश की जनता के लिए एक विकल्प के रुप उभर रहा है और यह गठबंधन आने वाले समय में हरियाणा में सरकार बनाएगा और उसके बाद प्रदेश में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया जाएगा और बेहतर खेल नीति बनाकर ग्रामीण आंचल में खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे पूर्व टूर्नामैंट के आयोजकों ने मनधीर मान का कार्यक्रम मेें पहुंचने पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर विजय नागर, कैलाश, रोहताश, योगेंद्र, महेश, सुरेंद्र गज्जी सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों मौजिज लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here