जेजेपी के छात्र संगठन इनसो की नई कार्यकारिणी घोषित

0
538
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद,10 मई 2022। जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो के जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए आज सेक्टर-16 सर्किट हाऊस में जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया,प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द भारद्वाज,वरिष्ठ जेजेपी नेता अजय भड़ाना और युवा हल्काध्यक्ष सौराज अधाना की मौजूदगी में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। यह नियुक्तियां जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दिगविजिय सिंह चौटाला,इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल जी से विचार-विमर्श और सहमति के बाद इनसो में 26 पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की।

रवि शर्मा ने बताया कि विनोद ठाकुर,विनय धतरवाल को वरिष्ठ उप्रधान, मयूर मुदगिल,लव नागर,अमन तेवतिया को उपप्रधान,परम सरौ,यश नागर,रवि भार्गव,नवीन तंवर,साहिल नर्वत को महासचिव,सारांंश फागना को सचिव,अमन उाध्याय,दीपाशुं भाटी,तुषार अतरीश,प्रियंक,विपिन नागर,उमेश कुमार,साहिल,प्रदीप छाबरी को संयुक्त सचिव,साकित खान को मेडिलक इंचार्ज,सागर शर्मा को बल्लभगढ़ हल्काध्यक्ष,दिनेश नर्वत को ओल्ड फरीदाबाद हल्काध्यक्ष,तरूण को एनआईटी हल्काध्यक्ष,विक्की भड़ाना को बडखल हल्काध्यक्ष,पवन अधाना को तिगांव हल्काध्यक्ष व हरीश डागर को पृथला का हल्काध्यक्ष बनाया गया है। इस मोके पर जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनकार बधाई दी। राजेश भाटिया ने कहा कि सभी पदाधिकारी मेहनत और लगन से काम करेगें और पार्टी के जनाधार को बढ़ाने का काम करेगें। इस अवसर पर रवि शर्मा ने कहा कि यह टीम पूरी ताकत से काम करेगी और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगी। उन्होनें कहा कि मुझे आशा है कि इनसो की यह इकाई पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पार्टी को नई ऊचाईयों तक ले जाएगी जिससे की 2024 में दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here