जे सी बोस विश्वविद्यालय ने जरूरतमंद लोगों में बांटा उपयोगी सामान

0
620
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 Jan 2021 : जरूरतमंद लोगों की मदद करने का एक महत्वपूर्ण तरीका रोजाना उपयोग की ऐसी पुरानी वस्तुएं जैसे कपड़े, जूते, खिलौने, स्टेशनरी, फर्नीचर या ऐसी कोई अन्य उपयोगी वस्तुएं दान करना भी है जोकि उनके जीवन को आराम दे सकें। इसी उद्देश्य से जे.सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय तथा उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ ने एक संयुक्त गतिविधि के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए जिला फरीदाबाद के गाँव सहारनक, तिलोरी खादर, शिकारगा, ताजपुर और राजपुर कलां में एक अभियान चलाया।

विश्वविद्यालय की टीम ने गांवों का दौरा किया और जरूरतमंद लोगों को कपड़े, जूते, और अन्य उपयोगी सामान वितरित किया। गोद लिए गए गांवों के स्कूलों में आईसीटी गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने के लिए वेब कैमरा जैसे आवश्यक उपकरण भी प्रदान किये। जिन स्कूलों को उपकरण प्रदान किये गये उनमें राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सहरावक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजपुर कलां और सुलेख कॉन्वेंट स्कूल, सहरावक शामिल हैं।

कुलपति प्रो. दिनेश कुमार और कुलसचिव डॉ. एस. के. गर्ग ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय तथा उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ के प्रयासों की सराहना की।

उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ के अंतर्गत गतिविधियां प्लेसमेंट, एलुमनाई और कॉर्पोरेट मामलों के डीन प्रोफेसर विक्रम सिंह की देखरेख में आयोजित की गईं। इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. लखविंदर सिंह, डिप्टी डीन डॉ. अनुराधा पिल्लई, डिप्टी डीन डॉ. हरीश कुमार, निदेशक सामाजिक गतिविधि डॉ. कृष्ण कुमार, यूबीए कोऑर्डिनेटर डॉ. साक्षी कालरा, डॉ. भास्कर नागर, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. शैलजा, डॉ. समीता, पूजा और निमिष भी गतिविधि में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here