गर्ल्स हॉस्टल में IT का छापा, कमरे से मिली हैरान कर देने वाली चीजें

0
1283
Spread the love
Spread the love

Tamil Nadu News : तमिलनाडु में एक महिला हॉस्टल में छापेमारी करने गई आयकर विभाग की टीम वहां का नजारा देखकर हैरान रह गई। दरअसल तिरुवरुर जिले में एक महिला कालेज के हॉस्टल से भारी मात्रा में हीरे के कीमते गहने और रोलेक्स की घडिय़ां मिली। आयकर विभाग की टीम यहां पर शशिकला और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति की जानकारी लेने के लिए पहुंची।

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अबतक 6 करोड़ रुपए कैश, करीब 2.4 करोड़ रुपए कीमत का 8.5 किलोग्राम सोना और 1200 करोड़ रुपए के निवेश से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए हैं। इसी क्रम में शशिकला के भाई वी धीवाहरन के सेंगमाला थय्यर एजुकेशनल ट्रस्ट के महिला कालेज पर की गई रेड में हॉस्टल में छुपाकर रखी गई संपत्ति मिली है। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग को हॉस्टल में कीमती सामान होने की भनक कालेज से प्रतिबंधित किए गए 12 प्रदर्शनकारियों से लगी। उन्होंने कहा था कि आईटी के अधिकारी धीवाहरन को फंसाने के लिए कालेज में कीमती सामान रख सकते हैं। अब तक 188 में से 50 कैम्पस में शुक्रवार को जांच की गई और ‘ऑपरेशन क्लीन मनी’ के तहत शनिवार को भी कई जगहों पर आईटी विभाग छापेमारी करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here