21 जून को हैली पैड सैक्टर-12 में मनाया जाएगा अंतराष्ट्रीय योग दिवस

0
1076
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 June 2019 : अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि 5वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम 21 जून को प्रात: 7.00 बजे से 8.00 बजे तक सैक्टर-12 के हैली पैड स्थल पर मनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी तालमेल बनाकर पूरे करना सुनिश्चित करें। सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपनी तैयारियों में जुटे हैं और जिला स्तर पर 21 जून को सैक्टर 12 स्थित हैली पैड परिसर में योगा प्रोटोकॉल प्रशिक्षण प्रात: 6 से साढ़े 7 बजे तक होगी। इसमें प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी, एन0सी0सी0 कैडटस, स्काउट कैडेट एवं इच्छुक जन साधारण को पंतजलि योग समिति तथा आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों द्वारा 20 जून को प्रात: 6.00 बजे से 7.00 बजे तक  पायलट रिहर्सलआयोजित की जाएगी ।

उन्होंने बताया कि 20 जून को योगा अभ्यास के बाद  योगा स्थल से मैराथन का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूल, कालेज, जन साधारण योग संस्थान, पुलिस कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस, स्काउटस और गाईडस हिस्सा लेंगें। यह मैराथन एस्कोर्ट होते हुए  टाउन पार्क के मुख्य द्वार  तक पहुंचेगी।

उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में पीने के पानी की व्यवस्था, प्रतिभागी विद्यार्थियों के लिए रिफैरसमैटं, योगा के लिए कारपेट, टायलेट और वाहनों की पार्किंग आदि व्यवस्था बारे सम्बंधित विभागों के अधिकारियों निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिला रैड क्रास,शिक्षा, जनस्वास्थ अभियान्त्रिकी, एमसीएफ,पंचायती राज,  पुलिस,खाद्य एवं आपूर्ति,  जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग तथा आयुष विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को हर्ष और उल्लास के साथ मनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।उन्होंने कहा कि पांचवा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह जिला स्तर, विधानसभा क्षेत्र वाइज़ उपमंडल स्तर तथा ब्लाक स्तर पर सरकार की हिदायतों के अनुरूप मनाया जाना सुनिश्चित करें ।उन्होंने बैठक में जिला स्तर व विधानसभा क्षेत्र वाइज़ मनाया जाने वाला अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए नियुक्त  नोडल अधिकारियों  को निर्देश दिये कि वे सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी तालमेल बनाकर समारोह को सफल बनाए ।

बैठक में एसडीएम फरीदाबाद सतबीर मान, ओ हुड्डा भारत भूषण गोगिया, एसीपी अभिमन्यु, जिला आयुष अधिकारी डॉ दलबीर राठी,डीडीपीओ राकेश मोर, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह पतंजलि के भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष अंकुर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here