बच्चों को स्टेशनरी व अन्य सामान देकर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया

0
1233
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 Jan 2020 : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी नंबर तीन फरीदाबाद में निष्काम सेवा समिति ने विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सहयोग से विद्यालय की पांच सौ छात्राओं को स्टेशनरी का सामान जैसे पेंसिल, शार्पनर, स्केल आदि प्रदान कर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया, समिति ने जिन बच्चों के पैर में शूज़ नहीं थे, उन के पैरों के माप भी लिए तथा उन सभी बच्चों को शूज़ भी दिए जाएंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि निष्काम सेवा समिति के पाली प्रधान और पदाधिकारी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के अन्तर्गत बालिका शिक्षा को बढ़ाने के लिए आगे बढ़ कर मदद करने के लिए आगे आए है। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देना और उन्हें पढ़ाई से संबधित हर प्रकार की सहायता करना हम सब का परम कर्तव्य है आज निष्काम सेवा समिति के पाली प्रधान, कुलभूषण सतीजा, नीरज सतीजा, राजीव शर्मा, आशू महेंद्रा, तिलकराज पहल, ज्ञान आहूजा, भव्या सतीजा, रमेश अरोडा और संतोष विरमानी की टीम ने सभी छात्राओं को स्टेशनरी के पैकेट वितरित किए। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि अगले सप्ताह इन सौ से अधिक बच्चों को शूज़ भी समिति द्वारा दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि समिति विद्यालय के बच्चों की समय समय पर शिक्षा, ड्रेस मटेरियल और शूज़ आदि से सहायता करती रहती है ताकि बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा महसूस न हो। इस मौके पर समिति के प्रधान और समस्त कार्यकारिणी का विद्यालय के समस्त स्टाफ सुंदर लाल, ललिता सहरावत, प्रियंका, सूबे सिंह, संजय मिश्रा, प्रेम यादव सहित सभी अध्यापकों ने नेक कार्यों के लिए सराहना की। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने समिति के प्रधान और पदाधिकारियों का विद्यालय की छात्राओं की सहायता के लिए आभार और धन्यवाद प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here