इनेलो नेता पवन रावत अपने सैकड़ों समर्थकों सहित हुए भाजपा में शामिल

0
1059
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 July 2019 : फरीदाबाद में सत्तारुढ़ भाजपा को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब इनेलो के प्रधान महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ इनेलो छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने पवन रावत सहित उनके समर्थकों का भाजपा में शामिल होने पर मुंह मीठा कराकर स्वागत किया और उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर विश्वास दिलाया कि उन्हें भाजपा में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया, भाजपा नेता आरके चिलाना, भाजपा नेता अजय नरवत आदि मुख्य रुप से मौजूद थे। सेक्टर-28 में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पवन रावत के अलावा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अमीचंद नोहबार, कर्मचारी प्रकोष्ठ इनेलो के प्रदेश महासचिव मास्टर रघुबीर सिंह रावत, किसान सैल फरीदाबाद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौ. जीतराम फौगाट, कर्मचारी प्रकोष्ठ के  प्रधान महासचिव चौ. भूदेव सहरावत, एससी सैल हल्का पृथला अध्यक्ष लेखचंद हरफली, प्रदेश कांग्रेस अध्यापक प्रकोष्ठ के पूर्व महासचिव मास्टर हरीचंद शास्त्री, मेम्बर ब्लाक समिति बल्लभगढ सुरेश पुजारी, व्यापार प्रकोष्ठ के महासचिव अनिल कपूर, कर्मचारी प्रकोष्ठ के हल्का बल्लभगढ़ अध्यक्ष चौखराम अत्री, कर्मचारी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष चौ. महेेंद्र सिंह लाम्बा, कर्मचारी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष चौ. धर्मवीर धनखड, महासचिव चंद्रपाल, युवा जिला प्रचार सचिव योगेश कौशिक, युवा जिला सचिव कुलदीप तेवतिया, युवा जिला सचिव विक्की तेवतिया, पूर्व युवा हल्का अध्यक्ष मनोज जैसवाल, किसान नेता झम्मन सिंह छपरौला, किसान सैल के नेता कंवर सिंह रावत, सरपंच पन्हेडा कलां मनोज घनघस, बिजली बोर्ड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रतिराम सहरावत, सत्तन लाम्बा पन्हेडा, हरफूल लाम्बा पन्हेड़ा, गिर्राज नौहबार पन्हेड़ा, लक्ष्मण लाम्बा पन्हेड़ा, डा. वेदप्रकाश जनौली,  सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की नीतियों में आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार द्वारा पांच सालों के दौरान किए अभूतपूृर्व विकास कार्याे के चलते लोग भाजपा की नीतियों में आस्था जता रहे है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पवन रावत ने इनेलो में रहकर संगठन को मजबूत करने का काम किया, अब उनके भाजपा में आने के बाद फरीदाबाद में पार्टी को और मजबूती मिलेगी। वहीं इनेलो छोड़ भाजपा में शामिल हुए पवन रावत ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। जिस प्रकार से केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पांच सालों के दौरान फरीदाबाद लोकसभा का समग्र विकास किया है, उससे यह साबित हो गया है कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सर्व समाज का भला कर सकती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल में लम्बे समय संगठन में निष्ठा से साथ कार्य किया है, अब भारतीय जनता पार्टी के साथ जुडक़र पृथला विधानसभा क्षेत्र के 104 गांवों में जाकर लोगों को पार्टी से जोडऩे का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here