नए मोटर विहकल ऐक्ट 2019 नया क़ानून के बारे में लोगो को बताया

0
1259
Spread the love
Spread the love

FAridabad News, 25 Nov 2019 : रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी पलवल, पलवल पुलिस एवं रोड सेफ्टी ओमिनी फाउंडेशन (रजि.) व पलवल उपायुक्त यशपाल यादव के आदेशअनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ नरेंद्र कुमार एवं पलवल के एडीसी एवं सचिव आरटीए आर॰के॰ सिंह के निर्देशअनुसार एवं हरियाणा डी॰जी॰पी॰ मनोज यादव के अदेशानुसर एवं भारत भूषण असिस्टेंट सेक्ट्ररी आर॰टी॰ए॰ के मार्गदर्शन में रोड सेफ्टी ओमनी फ़ाउन्डेशन (रजि.) ने पुलिस सहयोग से राष्ट्रीय राजमार्ग गदपुरी पुलिस थाना पलवल पर लोगों को नए मोटर विहकल ऐक्ट 2019 नया क़ानून के बारे में बताया थाना एसएचओ नवल कुमार ने दुपहिया वाहन चालकों को समझाया कीं 1 सितम्बर 2019 से दों हेलमेट ज़रूरी हों गए हैं नहीं तो आपका चालान कट सकता है पुलिस को देखकर नहीं अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाए नया चालान 10 गुना ज्यादा हैं यहाँ छोटें नाबालिग़ बच्चें बाईक चला रहे थे श्रीमान ने उनके घर फ़ोन करके माँ बाप को चेतावनी दीं कीं नाबालिग़ बच्चों को वाहन ना दे वरना 25000 का चालान व माँ-बाप को 3 साल की जेल हो सकती हैं दुपहिया वाहनो पर तीन तीन लोग चल रहे थे उनको भी समझाया यहाँ वाहन चालक जल्दबाज़ी के चक्कर में रोंग साईड चलते हैं ओर कई लोगों ने हेलमेट ना लगाकर हाथ में पकड़ा हुआ उनको हेलमेट लगवाया व हेलमेट की सेफ़्टी बेल्ट का उपयोग बताया बच्चों को दुपहिया पर आगे ना बिठाए

एसएचओ साहब ने कहा के अब पुलिस नहीं समझाएगी ओर जल्द ही पलवल ट्रैफ़िक चालान ऑनलाइन होने वाले हैं ताकि क़ानून तोड़ने वालों के घर चालान पहुँच सके ट्रैक्टर् ग़लत दिशा में चल रहें लोगों को स्पेशल समझाया

आज इस सड़क सुरक्षा अभियान में गदपुरी पुलिस थाना एसएचओ नवल कुमार एएसआई हनिश खान एवं थाना स्टाफ़ रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से सरदार देवेन्द्र सिंह, तरुण राघव, सोरभ बिंदल, बिजेंद्र सैनी, उत्तम शर्मा व अन्य लोग शामिल हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here