भारत के ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 13 मार्च को शुरू होने वाली सबसे बड़ी वुडवर्किंग इंडस्ट्री प्रदर्शनी

0
2818
Spread the love
Spread the love

Sonipat/ Yamuna Nagar News, 03 March 2019 : वुडवर्किंग इंडस्ट्री के छठे संस्करण का बहुप्रतीक्षित दिल्लीवुड 2019 का द्विवार्षिक आयोजन 13-16 मार्च 2019 तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ग्रेटर नोएडा, भारत में आयोजित किया जाएगा।

सुश्री सोनिया पारशर, बोर्ड की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, न्यूर्नबर्ग मेसी इंडिया प्रा। लिमिटेड, ने बताया, आगामी दिल्लीवुड 2019 में 35 से अधिक देशों के 550 से अधिक प्रदर्शक आधुनिक अत्याधुनिक तकनीकों, मशीनरी, उपकरण, फिटिंग, सहायक उपकरण, कच्चे माल और फर्नीचर उत्पादन और लकड़ी-आधारित विनिर्माण के लिए उत्पादों का 42,000 वर्ग मीटर के स्थान में प्रदर्शन करेंगे। जो इसे भारत का सबसे बड़ा वुडवर्किंग इंडस्ट्री का शो बनाता है। इस शो में गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद, हिसार, यमुनागर और हरियाणा क्षेत्र के बाजार से भारी मात्रा में कारोबार की अपेक्षा जताई जा रही हैं। यह ध्यान देने योग्य बात है कि वुडवर्किंग इंडस्ट्री भारतीय अर्थव्यवस्था के सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्र में से एक है। विश्व बैंक के एक अध्ययन के अनुसारए भारत के संगठित फर्नीचर उद्योग में अगले कुछ वर्षों में 20 प्रतिशत प्रति वर्ष की वृद्धि होने की उम्मीद है और 2019 तक इसके 32 बिलियन यू एस डॉलर पार करने का अनुमान हैए जबकि लक्जरी फर्नीचर बाजार में 2020 तक 27.01 बिलियन डॉलर की वृद्धि होने की उम्मीद है इस प्रकार पूर्वानुमान अवधि 2015-2020 के दौरान 4.1 प्रतिशत का सीएजीआर दर्ज करा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here