रणजीत सिंह मर्डर केस व खट्टा सिंह की गवाही याचिका पर सुनवाई आज

0
1194
Spread the love
Spread the love

Panchkula News :  डेरा चीफ गुरमीत राम रहीम पर चल रहे रणजीत सिंह मर्डर केस व डेरा के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह की दोबारा गवाही देने की याचिका पर आज सुनवाई होनी है।

बीते 22 सितंबर को खट्टा सिंह गवाही याचिका पर सुनवाई हुई थी जिसके बाद कोर्ट ने आज के लिए केस की सुनवाई टाल दी थी। कहा जा रहा है कि इस मामले पर कोर्ट आज फैसला सुना सकती है।

कौन है खट्टा सिंह
आपको बता दें कि 2012 तक खट्टा सिंह राम रहीम के खिलाफ तीन मामलों पत्रकार रामचंद्र छत्रपति, डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या और साध्वी रेपकेस में गवाह था लेकिन डेरा की तरफ से मिल रही धमकियों से खट्टा सिंह ने गवाही देने से मना कर दिया था।

क्यों हुई रणजीत सिंह की हत्या
दूसरी तरफ, 10 जुलाई 2002 को डेरे की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रणजीत की हत्या कर दी गई थी। कहा जाता है कि डेरा चीफ को शक था कि साध्वी यौन शोषण मामले की वो गुमनाम चिट्ठी रणजीत ने ही अपनी बहन से लिखवाई थी जिस वजह से रणजीत सिंह को मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस की जांच से असंतुष्ट रणजीत के पिता ने जनवरी 2003 में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here