डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में हवन यज्ञ द्वारा नववर्ष 2021 की शुरुआत

0
834
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Jan 2021 : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद में 1 जनवरी 2021 को सुश्री हीरा (सीनियर अकाउंटेंट) द्वारा सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद लेने के लिए किए गए शुभ हवन यज्ञ द्वारा नववर्ष 2021 की शुरुआत की गई। यह हवन शांतिपूर्ण व सकारात्मक माहौल में किया गया और इसमें प्रधान निदेशक व समस्त स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। डीएवीआईएम के प्रधान निदेशक डॉ संजीव शर्मा ने स्टाफ को नववर्ष के लिए बहुत ही खुशहाल और समृद्ध होने की कामना की और इन कठिन समय में स्टाफ सदस्यों के प्रतिबद्ध प्रयासों की भी सराहना की । उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि डीएवी संस्थानों की नींव आर्य समाज में निहित है और हम डीएवीआईएम में हर महीने केपहलेदिन हवन यज्ञ करके आर्य समाज के मूल्यों और परंपराओं का पालन करते हैं।

इसके अलावा उन्होंनेनए साल 2021के अवसर पर पदम पूनम सूरी (अध्यक्ष डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति) और आर्य प्रदेशिक परिधि सभा की हार्दिक बधाई दी। पदम पूनम सूरी ने महर्षि दयानंद जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए संकाय को प्रेरित किया कि वे हमारे बच्चों में श्रद्धा, भक्ति, सेवा और सहयोग के मूल्यों को जागृत करें। उन्होंने कर्मचारियों को सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करने के लिए भी प्रेरित किया कि वे हमें मानवता की सेवा करने के लिए शक्ति प्रदान करें और हर किसी के दिल में गूंजतीओमकी ध्वनि के साथ डीएवीआईएम को मजबूत करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here