हरियाणा की भाजपा- जजपा सरकार ने एनएसयूआई के संघर्ष के आगे टेके घुटने, YMCA में होंगे ऑनलाइन एग्जाम : कृष्ण अत्री

0
899
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 March 2021 : एनएसयूआई का एग्जाम के मोड़ में बदलाव करवाने को लेकर पिछले एक महीने का संघर्ष रंग लाया हैं। YMCA यूनिवर्सिटी ने आज यानि 30 मार्च को ऑफलाइन मोड़ में एग्जाम कराने का तुगलकी फरमान वापिस लिया है। YMCA यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपनी इस जीत पर एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री का धन्यवाद किया।

एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने बताया कि जबसे YMCA यूनिवर्सिटी की तरफ से ऑफलाइन मोड़ में एग्जाम कराने को लेकर तुगलकी फरमान जारी किया गया था उसी दिन से लेकर एनएसयूआई के बैनर तले छात्रों ने बिगुल फूंक दिया था। उन्होंने बताया कि इस तुगलकी फरमान के विरोध में राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, गृहमंत्री तथा YMCA यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर तक को छात्रों की समस्या से अवगत कराया था लेकिन जब किसी ने नही सुनी थी तो जिला उपायुक्त कार्यालय से लेकर YMCA यूनिवर्सिटी के गेट पर छात्रों ने एनएसयूआई के बैनर तले प्रदर्शन किया।

कृष्ण अत्री ने बताया कि पिछले महीने भर से चल रहे संघर्ष के सामने हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार ने घुटने टेके हैं और YMCA यूनिवर्सिटी ने आज ऑफलाइन मोड़ में एग्जाम कराने का तुगलकी फरमान वापिस लिया हैं। उन्होंने कहा कि यह जीत YMCA यूनिवर्सिटी के तमाम छात्र-छात्राओं तथा एनएसयूआई फरीदाबाद के तमाम कार्यकर्ताओं को समर्पित हैं जिनके संघर्ष के चलते सरकार तथा यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपना तुगलकी फरमान वापिस लिया हैं।

YMCA यूनिवर्सिटी के एनएसयूआई छात्र नेता मयंक भारद्वाज ने कहा कि जब-जब हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार छात्र विरोधी फैसले लेगी तब-तब एनएसयूआई छात्रों की ढाल बनकर सरकार की छात्र विरोधी नीतियों का विरोध करेगी और छात्रों को न्याय दिलवाकर रहेगी।

इस मौके पर विनीत, मोहन, कुसल राव, युवराज, नितिन यादव, जयंत, सतीश, धीरज रावत, अंकुश अग्रवाल, अविरल, अदुन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here