ईकोग्रीन कंपनी के अनुबंध को तुरंत रद्द करें हरियाणा सरकार : परमजीत सिंह गुलाटी

0
2014
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 June 2020 :  गलवान घाटी में चीन से लोहा लेते हुए भारत के 20 जाबांज सैनिकों की शहादत को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। हर कोई चीन के इस दुस्साहस का जवाब देने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग कर रहा है। इसी कड़ी में बडखल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरदार परमजीत सिंह गुलाटी ने भी केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह चीनी कंपनियों के सभी टैंडर व कार्य बिना अविलम्ब रोक दें ताकि चीन को इससे आर्थिक चोट पहुंचाई जा सके। श्री गुलाटी ने कहा कि चीन के लिए भारत एक बड़ा बाजार है, ऐसे में चीन को अगर आर्थिक तौर पर चोट पहुंचाई जाती है तो वह ज्यादा प्रभावित होगा। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की है कि गुरूग्राम व फरीदाबाद में कूड़ा उठाने वाली चीनी कंपनी ईको ग्रीन का अनुबंध को तुरंत रद्द करें क्योंकि यह कंपनी अनुबंध के नाम पर हर वर्ष सरकार से मोटी रकम वसूलती है, जबकि काम के नाम पर शून्य है। उन्होंने निगम कर्मचारियों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि लॉकडाऊन के दौरान कोरोना महामारी में हमारे निगम कर्मचारियो ने जिस प्रकार से कोरोना वॉरीयर्स की भूमिका निभाई है, सरकार को चाहिए कि वह ऐसे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करें ताकि वह ईकोग्रीन से भी बेहतर काम कर सके। उन्होंने कहा कि ईकोग्रीन फरीदाबाद व गुरूगाम से कूडा उठाने के नाम पर करोडों के वारे न्यारे करती है, जबकि इस कंपनी के कार्य से न तो पार्षद और न ही लोग खुश है, ऐसे में सरकार को बिना किसी देरी के इस कंपनी का अनुबंध रद़द करके निगम के कर्मचारियों को इसकी जिम्मेदारी देनी चाहिए ताकि इससे जहा हमारे कर्मचारियों की हौंसला अफजाई होगी वहीं चीन को आर्थिक चोट पहुंचेगी। श्री गुलाटी ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह देश व प्रदेश में लगने वाले चीनी कंपनियों को भी यहां से पलायन के लिए अल्टीमेटम दें ताकि भविष्य में चीन को उसी भाषा मेें जवाब दिया जा सके और वह कभी भारत की ओर नजरें उठाने की हिमाकत न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here