छात्र हितों में सरकार की वादाखिलाफी अब बर्दाश्त से बाहर : अभाविप

0
1212
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : प्रदेश भर में दाखिला प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं जो दाखिले से वंचित रह गए हैं दाखिले के लिए भटक रहे हैं एनसीआर में फरीदाबाद शिक्षा का एक बड़ा केंद्र है जहां पर देशभर के विभिन्न स्थानों से छात्र पढ़ने के लिए आते हैं किंतु कॉलेजों में दाखिले के लिए गिनी-चुनी सीटें ही होती हैं जिस कारण बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं दाखिले से वंचित रह जाते हैं जब उन्हें कहीं दाखिला नहीं मिलता तो वह कुकुरमुत्तों की तरह उगे शिक्षा की दुकानों एवं दलालों के मकड़ जाल में फंस जाते हैं।

इस संदर्भ में पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज इकाई फरीदाबाद ने सीटों की वृद्धि के लिए प्राचार्य महोदया के माध्यम से कुलपति महोदय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक को ज्ञापन दिया गया था।

इसी कड़ी में 31 जुलाई को जब विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री श्री रामविलास शर्मा जी से मिला तो उन्होंने भी सीटों की वृद्धि का आश्वाशन दिया था एवं जल्दी ही आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया था
किंतु अभी तक सरकार की तरफ से कोई ठोस कार्यवाही नही की गई है और सैकड़ों छात्रों का भविष्य आधार में लटका हुआ है।

इसी विषय को ध्यान में रखते हुए आज पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज इकाई फरीदाबाद में सीटों की बढ़ोतरी सैकड़ों छात्रों के साथ पूरे कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया व महाविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किइस इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रीता कौशिक को पुनः ज्ञापन सौंपकर सीट बढ़ोतरी की मांग को दोहराया एवं सरकार से जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई अन्यथा छात्र हितों का हनन बर्दाश्त नही होगा और परिषद के बैनर तले छात्र आंदोलन को मजबूर होंगे।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला मीडिया प्रमुख आदित्य मौर्य ने बताया कि दाखिले के लिए छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वह गरीब छात्र जो निजी कॉलेजों की मोटी फीस नहीं भर सकते उन छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में 20% सीट बढ़ाई जाए।

प्रदर्शन व ज्ञापन के समय कंचन डागर राहुल डागर राहुल भारद्वाज प्रेम मलिक धर्मराज दैया सौरभ सिंह हरदीप सौरव नरवत सूरजभान सिंह करिश्मा यश चौहान, विनीत, मुकेश, रवि, सूरज, राहुल, सौरभ, रजत आदि परिषद कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here