कन्या का विवाह करवाना सौ बार गंगा स्नान के बराबर : गंगेश तिवारी 

0
766
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद : सेक्टर 22 स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के सौजन्य से मंदिर प्रांगण में बड़े धूमधाम ढोल नगाड़े डीजे के साथ एक कन्या का विवाह सम्पन्न  किया गया । जिसमे संस्था व सेवादारों की मदद से हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार लड़का-लड़की का विवाह किया गया। इस मौके पर राजराजेश्वरी पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर पूज्य संत श्री राधे जी सरकार,प्रदीप राणा मंदिर चेयरमैन,गंगेश तिवारी मंदिर अध्यक्ष ,राकेश तिवारी महासचिव ,बीजेपी युवा नेता अंगद चौरसिया के साथ सभी ने वर वधू को आशीर्वाद दिया और साथ ही उनके मंगल जीवन की कामना की ।इस मौके पर अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई टिप्पर चंद शर्मा, सुरेंद्र शर्मा उर्फ बबली अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा, नगेंद्र  भड़ाना पूर्व विधायक एनआईटी मौजूद थे। इस अवसर पर टिप्पर चंद शर्मा, सुरेंद्र शर्मा ने सयुंक्त रूप के कहाकि कन्या दान से बड़ा कोई दान नहीं है। इस लिए मनुष्य को ऐसे विवहा समारोह में पहुंचना चाहिए और उन्होंने परम पिता परमेश्वर से नवदम्पति उज्वल\भविष्य की कामना की। इस अवसर पर गंगेश तिवारी ने कहा कि गरीब व जरूरतमंद कन्या का विवाह करवाना सौ बार गंगा स्नान के बराबर होता है। समाज में प्रत्येक साधन-सम्पन्न व्यक्ति को अपने आसपास रहने वाली गरीब व जरूरतमंद परिवार की कन्या की शादी में उनकी हरसंभव मदद करनी चाहिए, ताकि किसी गरीब परिवार का विवाह सम्पन्न हो सकें।ऐसे विवाह आयोजनों से मन को शांति की प्राप्ती होती है। किसी गरीब कन्या का विवाह कराना किसी पुनीत कार्य से कम नहीं होता।इस अवसर पर अंगद चौरसिया ने कहा कि मंदिर संस्थान समय-समय पर इस तरह के मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है। इस अवसर पर शहर से धार्मिक,राजनीतिक, खेल प्रशासन, उद्योग जगत से जुड़े हुए सैकड़ों लोगों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन  संजीव कुशवाहा ने किया। इस मौके पर राजेश खटाना अधिवक्ता,अनीता शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा बीजेपी, अंबिका शर्मा अध्यक्ष देव मानव सेवा ट्रस्ट, प्रमोद गिल पूर्व मंडल अध्यक्ष, दीपांशु अरोड़ा ,डॉक्टर विंध्या गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अशोक डी स्टार, हरीश शर्मा, सूरज सकते सहित सैकड़ों लोगों ने वर वधु को अपना आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here