निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन

0
784
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 Oct 2019 : सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट व रोटरी क्लब फरीदाबाद द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सुखमनी भवन, सेक्टर-16 के परिसर में आज निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में स्तन कैंसर की जांच मेमोग्राफी द्वारा की गई, वहीं नेत्र जांच, दंत चिकित्सा, हड्डी रोग व हृदय रोग से करीब 135 लोगों की सर्वोदय अस्पताल से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों डा. दीप्ति गुप्ता, डा. विवेक व उनकी टीम द्वारा जांच की गई व उनको उपचार दिया गया व दवाएं भी उपलब्ध कराईं। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

इस मौके पर टोनी पहलवान, कुलदीप सिंह साहनी, गुरुद्वारा सुखमनी भवन के प्रधान चरण सिंह जौहर, सचिव अवतार सिंह पसरीचा ने संयुक्त रूप से उपस्थित लोगों को परामर्श दिया कि बेहतर जीवनशैली अपनाकर अपने आपको स्वस्थ रखना चाहिए। उन्होंने बढ़ते हुए हृदय रोगों को चिंतनीय विषय बताते हुए कहा कि आज की जीवनशैली बहुत ही तनावपूर्ण एवं अव्यवस्थित है, जिसके चलते लोगों को हृदय संबंधी परेशानियां ज्यादा होती है, इसलिए हमें इनसे बचने के लिए अपनी जीवनशैली में आवश्यक सुधार करना होगा और इसके साथ-साथ व्यायाम को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा।

इस मौके पर गुरुद्वारा सुखमनी भवन के प्रधान चरण सिंह जौहर, सचिव अवतार सिंह पसरीचा, अनिल अरोड़ा, सुशील भयाना, पीएस पावा, राजीव खेड़ा, शरणजीत कौर, मंजीत कौर, महेंद्र कौर, नीरू अरोड़ा, राजिेंद्र सिंह, दिनेश छाबड़ा, चुन्नीलाल चोपड़ा, टोनी पहलवान, कुलदीप सिंह साहनी, तेजिेंद्र सिंह चड्ढा, सर्वजीत सिंह चौहान, अरुण वालिया, रश्मीन चड्ढा व विकास चौधरी, रोटरी क्लब के प्रधान रोटेरियन रजीत गुप्ता, सचिव रोटेरियन नरेश गोयल, कोषाध्यक्ष रोटेरियन प्रवीण गुप्ता, सह सचिव मनोज कोठारी, सदस्य मनोज गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष धर्म बरेजा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here