लार्ड कृष्णा प्ले एन्ड कान्वेंट स्कूल के पांचवे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

0
225
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : ओल्ड फ़रीदाबाद के भूड कॉलोनी में स्थित लार्ड कृष्णा प्ले स्कूल ने अपना पांचवा वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित किया। जिसमे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की ओर अच्छा प्रदर्शन् करने वाले बच्चो को पुरस्कार भी वितरण किये। आपको बता दें हाल फिलहाल स्कूल में ओल्ड फ़रीदाबाद व आस पास के लगभग 250 से ज्यादा बच्चे पाँचवी कक्षा तक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

इस अवसर पर पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सभी को सम्बोधित करते हुए स्कूल प्रबंधन कमेटी ओर आये छात्र व अभिभावकों को पांचवे वार्षिक उत्सव की बधाई दी। पूर्व मंत्री ने अपने सम्बोधन में बच्चो को देश का आने वाला भविष्य बताया ओर संदेश दिया की खूब दिल लगाकर पढो ओर अपने माता पिता का नाम रोशन करो लेकिन कभी भी कम नंबर आने पर निराश न हो बल्कि पहले से अधिक मेहनत करो ।

विपुल गोयल ने इस मोके पर स्कूल के सभी अध्यापक गणो को भी संदेश देते हुए कहा की अध्यापक हमेशा छात्रों के जीवन में एक शिल्पकार की भूमिका निभाते है जिस प्रकार मिट्टी को कोई भी रूप देकर उसे मूर्तिकार कितना भी सुन्दर ओर अच्छा बना सकता है ठीक उसी प्रकार ये नन्हे बच्चे है इन्हे खूबसूरत ओर अच्छा बनाने का श्रेय अध्यापको को ही जाता है।

इससे पहले पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कार्यक्रम में पहुँचकर विद्या की जननी माँ सरस्वती के सामने वंदन कर दीप प्रज्वलित किया । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी ने पूर्व मंत्री विपुल गोयल का फूल मालाओं से सम्मान किया ओर बाल रूप कृष्ण भगवान की तस्वीर भी भेंट कर अतिथि सत्कार किया।

इस मोके पर हरी किशन चौहान चैयरमेन स्कूल, प्रीती चौहान प्रधानाचार्य, पंडित मुकेश शास्त्री पूर्व चैयरमेन मार्किट कमेटी फ़रीदाबाद, मुकेश बंसल चैयरमेन आदर्श बाल विद्या केंद्र स्कूल, मनीष राघव एडवोकेट, रेखा मंच संचालक, विनोद भाटी समाजसेवक, नंद राम व सेकड़ो लोगो उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here