हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए 90 परीक्षा केंद्र स्थापित : उपायुक्त जितेंद्र यादव

0
622
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 5 अगस्त। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला द्वारा जिले में हरियाणा पुलिस विभाग के पुरुष कांस्टेबल हेतु आगामी 7 व 8 अगस्त 2021 को 90 परीक्षा केंद्र पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए  परीक्षा केंद्रवार (ट्रांसिट आफिसर) नियुक्त किए गए हैं। जो कि परीक्षा के दौरान संबंधित परीक्षा केंद्र में सेंसिटिव मेटेरियल को जिला खजाना अधिकारी से परीक्षा केंद्रों की प्रात काल सत्र में 7:30 बजे व शाम सत्र में दोपहर 12:30 बजे तक पहुंचाएंगे तथा परीक्षा समाप्ति के उपरांत जिला खजाना कार्यालय, फरीदाबाद में संबंधित नोडल अधिकारी को पहुंचाएंगे । यह जानकारी उपायुक्त जितेंद्र यादव ने आज इस संबंध में ट्रांसिट अफसर  की बैठक को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद सतबीर मान ओवर आल इंचार्ज होंगे । परीक्षा के दौरान उपमंडल अधिकारी नागरिक फरीदाबाद, बल्लभगढ़, बड़खल अपने – अपने क्षेत्र के आल ओवर इंचार्ज होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के आयोजन संबंधी सभी प्रबंधो के संदर्भ में सभी ट्रांजिट अफसर अपने कार्य दायित्व से जुड़े दायित्वों के बारे में पूरी तरह जानकारी हासिल कर ले ।  उन्होंने सभी स्कूल सुपरिटेंडेंट से भी अपने दायित्व बारे जानकारी हासिल कर व व्यवस्थित रूप से कार्य योजना बनाकर कार्य करने बारे निर्देश दिए।  उन्होंने ट्रांजिट आफिसर को सेंसिटिव मटेरियल लाने व ले जाने की हिदायतो की पूर्ण  जानकारी लेने को कहा, उन्होंने कहा कि परीक्षा सम्बंधित उक्त  अधिकारीयो से अपने वाहन चालक को निर्देश देने बारे कहा कि वे अपने वाहन चालकों को निर्देश दें कि 7 या 8 अगस्त को उनके वाहन पूरी तरह वर्किंग कंडीशन में हो  ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि वाहन चालक पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित रूट पर ही गाड़ी चलाएं। उन्होंने ट्रांजिट आफिसर को सेंसेटिव मेटेरियल लाने व ले जाने के लिए 7 व 8 अगस्त को लाने वाले जाने के लिए प्रातः 7:30 बजे जिला खजाना कार्यालय फरीदाबाद में पहुंचने तथा अपने साथ विभाग के एक कर्मचारी की मदद के साथ अपने दायित्व को पूरा करने बारे भी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला द्वारा जारी है दायित्व यन पालना करना सभी अधिकारियों का नैतिक दायित्व है, और इस संबंध में किसी प्रकार की कोई कोताही ना बरतें ऐसा करने वाले व दोषी पाए जाने वाला व्यक्ति इसके लिए खुद जिम्मेवार होगा। परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं पेयजल, सैनिटाइजर, शौचालय की उचित व्यवस्था के प्रबंध बारे भी अधिकारी ध्यान  रखें और सुरक्षा के दृष्टिगत ऐसी कोई भी परीक्षा सहयोगी सामग्री जो आपत्तिजनक है। उसको केंद्र में अंदर जाने ना दें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान  ने भी उपस्थित ट्रांजिट ऑफिसरों को संबंधी दिशा निर्देश देकर जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here