सेक्टर 45 के मकान में लगी आग पुलिस टीम सेक्टर-46 की टीम ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर किया काबू

0
839
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 Dec 2021: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-45 के मकान में लगी आग पर पुलिस टीम-46 की टीम ने बहादुरी से काबू पाते हुए बुजुर्ग महिला और बुजुर्ग व्यक्ति और 2 साल के बच्चे को सही सलामत मकान से बहार निकाल लिया गया है।

पुलिस चौकी सेक्टर-46 के प्रभारी उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के वक्त वे सेक्टर-45 रेल विहार में गस्त पर थे। उसी समय उन्हें सूचना रेल विहार में रहने वाले किसी व्यक्ति ने समय 3.40 पीएम पर आग लगने के संबंध में दी जिस पर तुरंत कर्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची उसी समय फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। मौके पर ही समय 3.50 पीएम पर कन्ट्रोल रुम ने भी आग लगने की सूचना दी। मौके पर देखा कि मकान न.308 में आग ली हुई थी। जो आग का धुआं मकान न.309 में भी काफी भर गया था। मकान न.309 में बुजुर्ग महिला और बुजुर्ग व्यक्ति अपने 2 साल के नाती के साथ उपस्थित थे। जिनको फोन पर संपर्क कर उन्हे बहार आने के लिए कहा जो बहार नही आ रहे थे। जिनको पुलिस टीम ने काफी मस्कत के बाद बहार सुरक्षित निकाल लिया। पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड की मदद से मकान की आग पर लगभग 1 घंटे में काबू कर लिया। मकान में उपस्थित सभी सामन जल गया था। मकान नम्बर-308 के मालिक ऋषि राज को पहले ही बहार निकाल लिया था। चौकी प्रभारी ने ऋषि राज से आग का कारण पूछा तो बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। परिवार के सदस्य कुछ काम से बहार गए हुए थे। चौकी प्रभारी ने लोगो को और मकान मालिक को घर में जाने के लिए मना किया। फायर ब्रिगेड के 30 मिनट बाद तक वहां रुकने के बाद पुलिस टीम वहां से गस्त के लिए निकल गई। जो चौकी प्रभारी ने कई बार मौके का निरीक्षन किया। आग पूर्ण शांत होने पर ही घर में जाने की हिदयत दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here