भाजपा सरकार में किसानों का हो रहा है जमकर शोषण : मनधीर मान

0
1117
Spread the love
Spread the love

Palwal News, 14 Nov 2018 : बाजरा खरीद में हो रही अनियमितताओं की शिकायतों के मद्देनजर बुधवार को बसपा के वरिष्ठ नेता मनधीर सिंह मान ने पलवल अनाज मंडी का दौरा किया और किसानों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने पाया कि मंडी के अधिकारी किसानों के साथ पूरी तरह से सौतेला व्यवहार बरतते हुए उन्हें बेवजह परेशान करने का काम कर रहे है। मंडी में ऐसे अनेकों किसान मिले। बसपा नेता के समक्ष किसानों ने आरोप लगाए कि वह कई दिनों से अपने बाजरा खरीद की बाट जोह रहे है परंतु यहां के अधिकारी कभी साफ-सफाई के नाम पर तो कभी बाजरे के कलर के नाम पर उन्हें परेशान कर रहे है। उन्होंने बताया कि मंडी के अधिकारी उनका बाजरा नहीं खरीद रहे बल्कि उन्हें परेशान किया जा रहा है। वह अपने घर परिवार को छोडक़र यहां इस आस से बाजरा बेचने आए थे कि उन्हें बेहतर कीमत मिलेगी, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होगा परंतु यहां उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। किसानों की समस्याएं सुनने के बाद बसपा नेता मनधीर मान ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है, एक तरफ भाजपा सरकार किसान हितैषी होने का दम भरती है, जबकि दूसरी तरफ किसानों की फसल न खरीदकर उनका शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में अधिकारी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए है, जिसके चलते वह गरीब किसान से भी अवैध वसूली करने से नहीं चूकते। मनधीर मान ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जिस देश का अन्नदाता परेशान रहता है, वह सरकार ज्यादा दिन सत्ता में नहीं रहती और भाजपा सरकार को भी आने वाले समय में यही हश्र होगा, किसान सहित हर वर्ग इस सरकार की ज्यादतियों से तंग आ चुका है और आगामी चुनावों में वोट की चोट से इस सरकार को जवाब देने का मन बना चुका है। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि वह उनकी समस्याओं को लेकर जल्द ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगे और जरुरत पड़ी तो किसी भी तरह के संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here