हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एचसीएस परीक्षा के लिए नियुक्त किए ड्यूटी मैजिस्टेट और ट्रांजिट ऑफिसर : जिलाधीश जितेंद्र यादव

0
522
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 10 सितंबर। जिलाधीश जितेंद्र यादव ने फरीदाबाद में आगामी 12 सितम्बर को हरियाणा लोक सेवा आयोग पंचकूला द्वारा आयोजित एचसीएस लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट और ट्रांजिट ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। जिला फरीदाबाद में एचसीएस की लिखित परीक्षा के लिए 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और ट्रांजिट ऑफिसर परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त किए गए हैं।

एचसीएस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नायब तहसीलदार कन्हैया लाल, नायब तहसीलदार यशवंत सिंह, नायब तहसीलदार दिनेश कुमार, कार्यकारी अभियंता ओम दत्त, पब्लिक स्कूल के एई अजय जिंदल, असलम, कार्यकारी अभियंता श्याम सिंह, अश्वनी गौड, कार्यकारी अभियंता गजेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार करण कुमार, कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधु,एई असदअली, नायब तहसीलदार अजय कुमार को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार ट्रांजिट ऑफिसर के लिए के रूप में ईटीओ चन्द्रशेखर, ईटीओ रोशन लाल, ईटीओ ब्रिज मोहन, ईटीओ रोशन शर्मा, एईटीओ गोपाल मलिक, सहायक प्रोफेसर अनूप सांगवान, सहायक प्रोफेसर शमशेर सिंह गुलिया, इटीओ राहुल कुमार, असिस्टेंट डिप्टी डायरेक्टर इंडस्ट्री सैफ्टी एण्ड हेल्थ सुमित श्योरान, हरियाणा रोडवेज वर्कशॉप जीएम जितेंद्र यादव,सहायक प्रोफेसर अरुण लेखा, सुप्रिडेंट जीएम रोडवेज अश्वनी कुमार, सहायक प्रोफेसर गिरिराज,सहायक प्रोफेसर अनुराग, डीएचओ डॉक्टर रमेश कुमार, डीएम हैफेड वेदपाल मलिक, डिप्टी डायरेक्टर इंडस्ट्री एंड सेफ्टी हेल्थ धर्मेंद्र को ट्रांजिट ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here