दुष्यंत चौटाला दुनिया के 100 फ्यूचर लीडर्स में हुए शामिल

0
1435
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 Nov 2018 : हिसार के युवा सांसद दुष्यंत चौटाला को दुनिया के सौ भविष्य के नेताओं में शामिल करने पर इनसो व जननायक ताऊ देवीलाल पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई। इस खुशी के मौके पर इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा के सेक्टर-7सी कार्यालय पर मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर संतोष नायक,उमाकांत शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर रवि शर्मा ने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर के गलोबल नेटवर्क ‘ए-पोलिटिकल डॉट’ के द्वारा दुष्यंत चौटाला को दुनिया के 100 फ्युचर लीडर में 29वां स्थान और भारत में दूसरा स्थान मिलना हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होनें कहा कि इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने संयुक्त राज्य अमेरिका के एरिजोना राज्य की कॉपरेशन में सर्वोच्च नागरिक का सम्मान पाकर देश का नाम ऊंचा किया था। रवि शर्मा ने कहा कि दुष्यंत चौटाला हवाबाजी वाली राजनीति ना करके धरातल पर रहकर काम करते जिससे युवाओं में उनके प्रति प्यार और आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होनें कहा कि किसानों के मसीहा और पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की छवि उनके पौत्र दुष्यंत चौटाला में नजर आती है यही कारण है कि वो किसानों और छात्रों के हकों के लिए सबसे ज्यादा आवाज संसद में उठाते है। रवि शर्मा ने कहा कि पूरी दुनिया ने दुष्यंत चौटाला का लोहा माना है और यह सभी जानते है कि आने वाला समय इन्हीं का है तभी तो युवाओं का सैलाब इनमें आस्था जताते हुए जुड़ रहा है। रवि शर्मा ने कहा कि भाजपा हो चाहे कांग्रेस इन्होनें कभी युवाओं की भलाई के बारे में नहीं सोचा उल्टा इनका फायदा उठाया है जबकि दुष्यंत चौटाला ने कालेजों से लेकर विश्वविद्यालयों तथा संसद तक ना केवल इनकी आवाज बुलन्द की है ब्लकि इनका हक भी दिलवाया है। इस मौके पर संतोष नायक, उमाकांत शर्मा, मानव वर्मा, विक्रम राणा, अर्पित केला, जितेन्द्र सूद, साहिल कुमार, मयूर मुदगिल, मयंक, सुभाष शर्मा, सतीश शर्मा, हेमंत शर्मा, मनोज शर्मा, रामअवतार कौशिक, प्रकाश शर्मा व रवि केला इत्यादि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here